HealthNationalWorld

China Shanghai Corona Cases : कोरोना का कहर : चीन के शंघाई में कोरोना से हालात खराब,सरकार ने भेजी सेना

China Shanghai Corona Cases

चीन की ‘आर्थिक राजधानी’ कहे जाने वाले शंघाई में कोरोना की वजह से कोहराम मचा हुआ है. देश में दैनिक कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी आयी है. जिसके चलते सरकार ने शंघाई में सेना को भेजा है.

> चीन में दैनिक सर्वाधिक केस,तैनात की गयी ‘सेना’
> 2.6 करोड़ शंघाई वासियों का किया जायेगा कोरोना टेस्ट
> लॉकडाउन के बावजूद लगातार बढ़ रहे हैं मामले
> 2019 में वुहान में मिला था पहला कोरोना वायरस
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80777062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

नयी दिल्ली : चीन के शंघाई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से हालात बिगड़ रहे हैं.

सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाये जाने के बावजूद इन मामलों में इजाफा हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते सोमवार को 16412 मामलों के मुकाबले मंगलवार को 20472 नये कोरोना केस सामने आये हैं.

देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शंघाई के हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्थिति से निपटने के लिए सरकार को सेना भेजनी पड़ी है.

इसके साथ ही सरकार ने 2000 हेल्थ केयर वर्कर भी यहां भेजे हैं.

यहां हॉस्पिटल फुल हैं एडमिट करने की जगह नही बची है. सभी क्वारंटाइन सेंटर भरे हुये हैं. मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नही है.

शंघाई में रहने वाली 2.6 करोड़ आबादी का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है.

किसी भी तरह की कोई गुंजाइश न छोड़ते हुए प्रशासन न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कर रहा है. जिससे संक्रमण को सुनिश्चित किया जा सके.

गौरतलब है कि चीन के वुहान में 2019 के अंत में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद यह एक महामारी के रूप में पूरी दुनिया में फैल गया था. 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!