CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून के डोभाल चौक पर विरोध प्रदर्शन,ट्रैफिक बाधित,पथराव-तोड़फोड़ के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case registered against those accused of protest, traffic disruption, stone pelting and vandalism at Dobhal Chowk in Dehradun.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश की राजधानी देहरादून के डोभाल चौक पर हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन कर यातायात बाधित करने और आरोपी के घर पर पथराव व तोड़फ़ोड़ी करने के आरोप में कुछ नामजद व्यक्तियों सहित लगभग 20 से 25 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

पुलिस द्वारा घटना के विरोध में शान्तिपूर्ण ढग से प्रदर्शन करने वाले लोगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी

घटना से संबंधित कुछ प्रमुख बिंदु

डोभाल चौक पर हुई फायरिंग घटना के विरोध में कुछ व्यक्तियों द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन अराजक तत्वों के उपद्रव में बदल गया।

प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ?

कुछ लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को उकसाया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिया नंबर 6 चौक तक नारेबाजी की।
चौक पर चारों तरफ मोटरसाइकिल, स्कूटर और खाली ड्रम लगाकर यातायात बाधित किया गया।
पर्यटकों को रोका गया और उनके साथ अभद्रता की गई।
देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्धाज के घर पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गई।

पुलिस कार्रवाई:

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उकसाने वाले और हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 147/341/427 भादवी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भ्रामक तथ्यों को फैलाने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वालों की पहचान की जा रही है।

आम जनता से अपील:

यदि आपके पास कोई जानकारी है तो कानूनी तरीके से पुलिस को बताएं।
भ्रामक खबरों से सावधान रहें और लोगों को भड़काने से बचें।
यह घटना कानून के शासन और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के महत्व पर सवाल उठाती है।

उम्मीद है कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों को कड़ी सजा देगी।

यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्यों को फैलाना और सांप्रदायिक तनाव पैदा करना कानूनी अपराध है।

खबर विस्तार से

शांतिपूर्ण प्रदर्शन को उकसाने-भड़काने का आरोप

डोभाल चौक पर हुई फायरिंग की घटना के विरोध में कुछ व्यक्तियों द्वारा डोभाल चौक के पास शान्तिपूर्वक बैठ कर प्रदर्शन किया जा रहा था,

इस दौरान कुछ अराजक तत्वों विनित उर्फ बन्टू ,राम कण्डवाल , सुरेश शाह अनिल डोभाल , आशीष ( जिमवाला ) व 20 -25 अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा शान्तिपूर्वक बैठे लोगो को उकसाया गया

आरोप है इनके द्वारा पुलिया नम्बर 06 चौक तक नारेबाजी की गयी

इसके साथ ही चौक पर चारो तरफ मोटर साइकिल , स्कूटर व खाली ड्रम लगाकर आम जन मानस के आवागमन को बाधित किया गया,

जिससे 06 नम्बर पुलिया के चारो तरफ रोड पर वाहनो की कतारे लग गयी,

इस दौरान उक्त व्यक्तियो द्वारा बाहर से आये पर्यटको को रोक कर उनके साथ अभद्रता भी की गयी

इस पुरे घटनाक्रम में लगभग 02 घंटे तक यातायात बाधित भी किया गया,

आरोपी के घर पर पथराव और तोड़फोड़

इसके पश्चात उक्त व्यक्तियो द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्धाज के घर पर पत्थराव करते हुये तोड़फोड़ की गयी,

जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रायपुर द्वारा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्तियो के विरुद्ध यातायात बाधित करने तथा अभियुक्त के घर पर तोडफोड करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 239/2024 धारा 147/341/427 भादवी का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नही कोई कार्रवाई : देहरादून पुलिस

पुलिस द्वारा घटना के विरोध में शान्तिपूर्ण ढग से प्रदर्शन करने वाले लोगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी,

केवल लोगो को उकसाते हुये हिंसक प्रदर्शन करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

साथ ही उक्त घटना के संबंध में कुछ लोगो के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक तथ्यों को फैलाते हुए शांति व्यवस्था भंग करने तथा धर्म, जाति , वर्ग , क्षेत्र के नाम पर लोगो के मध्य वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है,

ऐसे सभी अराजक तत्वो को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

आम जनता से पुलिस की अपील

आम जन से अपील है कि घटना के संबंध में यदि उन्हें अपनी कोई बात रखनी है तो कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखें

तथा भ्रामक खबरों को फैलाकर लोगों को भड़काने का प्रयास न करें

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!