मुख्यमंत्री आवास पर धरना-प्रदर्शन सहित उच्च न्यायालय जाने की बात कही
उत्तराखंड: प्रदेश भर के एड्स नियंत्रण में जुटे संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अपने-अपने कार्यस्थल पर विरोध जाहिर किया।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इन कर्मचारियों ने ऑल इंडिया एड्स कण्ट्रोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वाहन पर एड्स जागरूकता के प्रतीक ‘रेड रिबन’ के साथ ही विरोधस्वरूप ‘काला फीता’ भी अपनी भुजा पर बांधा।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में एड्स नियंत्रण संविदा कर्मियों को वर्ष 2014-15,2015-16 व 2017-18 के तीन वार्षिक मानदेय की बढ़ोत्तरी के साथ ही पुनरीक्षित मानदेय का एरियर नहीं दिया जा रहा है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव महावीर असवाल ने बताया कि इस विषय में एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं लेकिन उनकी जायज मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कहा कि वस्तुस्थिति यह है कि सरकार के पास हमारी मांगों की पूर्ति हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है।मांगें न माने जाने की स्थिति में मुख्यमंत्री आवास पर धरना-प्रदर्शन सहित उच्च न्यायालय जाने की बात कही।