Health

‘लाल रिबन’ बांध हिमालयन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मनाया ‘विश्व एड्स दिवस’

गोष्ठी,नुक्कड़ नाटिका व रैली के माध्यम से आम जनता को किया जागरूक

देहरादून :विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में एसाआरचयू के हिमलायन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कम्यूनिटी विभाग के मेडिकल छात्र-छात्राओं ने राजीव नगर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में नुक्कड़ नाटिका के जरिये एड्स से बचाव की जानकारी दी।डोईवाला बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जागरूकता रैली भी निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को लाल रिबन भी बांधे।

वहीं, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एमएससी व बीएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने बुल्लावाला क्षेत्र में एड्स के खतरों के प्रति जागरुकता रैली निकाली। इस अवसर पर हिमालयन हॉस्पिटल के कुड़कावाला सेंटर में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें डॉ.चंद्रा पंत ने बताया कि इस साल की थीम का लक्ष्य दुनिया भर में लोगों को HIV टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने मौजूद लोगों को एड्स के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी दी।

जागरूकता अभियान को सफल बनाने में डॉ.ए.के.श्रीवास्तव, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.पुनीत कालरा नर्सिंग फैकल्टी से अतुल चौधरी, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन, नवीन सिंह, शिवानी वर्मा, शोभा, मुग्धा एवं एकता बहुगुणा सहयोग दिया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!