DehradunUttarakhand

डोईवाला के सौंग पुल से गिरा एक स्थानीय व्यक्ति, हुआ घायल

A local man fell from Saung bridge of Doiwala, injured

देहरादून,20 जनवरी 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दोपहर एक व्यक्ति डोईवाला के सौंग नदी के पुल से नीचे जा गिरा

जिस कारण वह घायल हो गया

जिसका वर्तमान में अस्पताल में उपचार चल रहा है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 2:00 बजे डोईवाला के सौंग नदी के पुराने पुल से एक व्यक्ति टूटी हुई रेलिंग से नीचे जा गिरा

जिस वजह से वह काफी घायल हो गया

घायल व्यक्ति की पहचान स्वयंवर कंडवाल पुत्र विशंभर कंडवाल के रूप में हुई है

घायल व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष है

गौरतलब है कि स्वयंवर कंडवाल भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय कंडवाल के चाचा है

जानकारी के मुताबिक वह पुराने पुल से जब नीचे गिरा तो स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा उसे घायल अवस्था में उठाकर केशवपूरी बस्ती की तरफ ले जाया गया

इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची

मौके पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस को बुलाया गया

केशव पुरी मार्ग के माध्यम से यह एंबुलेंस घायल व्यक्ति तक पहुंची

इस दुर्घटना में स्वयंवर कंडवाल के बाएं पैर की हड्डी टूट गई बताई जा रही है

इसके अलावा उनके शरीर पर अन्य चोटे भी आई है

एंबुलेंस के द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया

जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया

इसके बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया

एंबुलेंस के माध्यम से घायल स्वयंवर कंडवाल को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया है

जहां उनका उपचार चल रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!