DehradunPolitics

डोईवाला में भाजपा की चुनावी रणनीति बैठक संपन्न

BJP's election strategy meeting concluded in Doiwala

देहरादून,17 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला चुनाव कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों की चुनावी रणनीति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

नगर चुनाव प्रभारी शमशेर पुंडीर ने वार्ड प्रभारी एवं चुनाव संचालन समिति के साथ चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क अभियान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने सभी वार्ड प्रभारियों और कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क में पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया।

पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा ने कार्यकर्ताओं को “बूथ जीता, चुनाव जीता” का मंत्र देते हुए नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने का आह्वान किया।

बैठक में मुख्य रूप से चुनाव संचालन समिति प्रभारी रामेश्वर लोधी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, चुनाव सहसंयोजक पुरुषोत्तम डोभाल, जिला मंत्री विनय कंडवाल, राजकुमार राज, रामकिशन, चंद्रभान पाल, विशाल छेत्री, सुंदर लोधी, इस्लाम अहमद, मनिंदर सिंह, प्रेम पुंडीर, प्रकाश कोठारी, मोहित ककड़, ममता नयाल, दिनेश वर्मा, विनीत राजपूत, दीवान सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!