राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड में खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा
National games brightened the face of the hotel industry in Uttarakhand

देहरादून,18 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों ने जहां राज्य के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित किया है,
वहीं दूसरी ओर राज्य की होटल इंडस्ट्री को भी नई ऊर्जा प्रदान की है.
38 National Games in Uttarkahand
दस हजार से अधिक खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ के राज्य में आगमन से होटल पूरी तरह से भर गए हैं.
दून से लेकर पिथौरागढ़ तक के होटलों में खिलाड़ी और उनके साथ आए लोग ठहरे हुए हैं.
होटल इंडस्ट्री को मिला बड़ा अवसर: हल्द्वानी होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जायसवाल का मानना है
कि राष्ट्रीय खेल होटल वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है.
वे मेहमानों को बेहतर सेवाएं प्रदान करके उत्तराखंड के प्रति सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
दून होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि इस आयोजन से होटल इंडस्ट्री को न केवल तात्कालिक लाभ होगा.
बल्कि दीर्घकालिक रूप से भी मजबूती मिलेगी.
क्यों है होटल इंडस्ट्री उत्साहित:
अधिक ग्राहक: खिलाड़ियों और उनके साथ आए लोगों की बड़ी संख्या से होटलों में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है.
आर्थिक लाभ: होटल व्यवसायियों को इस आयोजन से आर्थिक लाभ मिल रहा है।
राज्य का प्रचार: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस खेल आयोजन से उत्तराखंड का प्रचार-प्रसार हो रहा है,
जिससे भविष्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।
ब्रांड इमेज में सुधार: बेहतर सेवाएं प्रदान करके होटल अपनी ब्रांड इमेज को मजबूत कर रहे हैं।
सर्दी के मौसम में मिली गर्मी: उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी के बीच आयोजित राष्ट्रीय खेलों ने होटल इंडस्ट्री को गर्मी प्रदान की है।
भीमताल, टनकपुर, कोटी कालोनी जैसे क्षेत्रों के होटल व्यवसायी इस आयोजन से काफी उत्साहित हैं।
होटलों में कमरों की स्थिति
शहर आवश्यकता
देहरादून 2431
हल्द्वानी 1221
हरिद्वार 556
रूद्रपुर 553
शिवपुरी ऋषिकेश 402
कोटी कालोनी टिहरी 226
अल्मोड़ा 147
पिथौरागढ़ 129
नैनीताल 113
खटीमा 118
टनकपुर 85
भीमताल 62
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न सिर्फ खेलों, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी उत्तराखंड को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।
यह आयोजन हम सभी का है।
हमारी कोशिश है कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड में आकर अच्छा अनुभव करें।
उत्तराखंड के हर एक व्यक्ति से अपील है कि वे राष्ट्रीय खेलों में अपना-अपना योगदान सुनिश्चित करें।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
-राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री को देशभर में एक्सपोजर मिलेगा।
इसके दीर्घकालिक फायदे में ज्यादा देखता हूं।
सबसे अहम बात राष्ट्रीय खेलों का उत्तराखंड में होना है।
ऐसे में इंडस्ट्री से जुडे़ हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि देशभर से आने वाले लोगों को वह अच्छी सेवाएं दें।
ताकि पूरे देश में उत्तराखंड का नाम हो।