DehradunUttarakhand

‘हर दिन सबके लिए आयुर्वेद’ के तहत डोईवाला पंचायत घर में लगाया आयुर्वेद शिविर

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज पंचायत घर डोईवाला में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें आयुर्वेद के महत्व को बताने के साथ ही परामर्श भी दिया गया

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी एवं परिसर निदेशक प्रोफेसर राधावल्लभ सती के निर्देशन में आयुर्वेद संकाय मुख्य परिसर द्वारा

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एक आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

आज सुबह मुख्य परिसर की टीम डॉ राजीव कुरेले के निर्देशन में डा० अमित तमाड्डी, डॉ ऋषि आर्य, डॉ हेमराज जरधारी, डॉ उषा राणा, विवेक तिवारी चीफ फार्मासिस्ट, ईन्टर्न डॉ संदीप रावत डॉ सुशोभित, अरविंद, मनदीप आदि मुख्य परिसर की चिकित्सीय शिविर टीम ने भाग लिया।

कैंप में 125 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया ।

शिविर में डॉक्टर राजीव कुरेले बताया कि भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का देवता माना जाता है जिनके सम्मान में पूरे भारत में आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है

देश भर में 8 वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस को मनाया जा रहा है यह एक महीने तक चलने वाले अभियान है जिसकी थीम ‘हर दिन सबके लिए आयुर्वेद’ है

शिविर में डॉक्टर राजीव कुरेले अपने स्थानीय लोगों को शीत ऋतु में अपने स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें

एवं सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए घरेलू उपचार एवं बचाव के उपाय को व्याख्यान के माध्यम से लोगों को बताया एवं जागरूक किया।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीआईएसएम के कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में स्थानीय समाजसेवी नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान भानियावाला एवं मंडल अध्यक्ष, सुंदर सिंह लोधी,नरेन्द्र सिंह नेगी, सुनीता सैनी सभासद, नगीना रानी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, मंजू नेगी,सुन्दर लोधी, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह हंसी, गणेश रावत, प्रमेन्द्र सिंह बाबू प्रधान, आदि स्थानीय समाजसेवियों का सक्रिय योगदान रहा।

कार्यक्रम में स्थानीय मीडिया पत्रकार, ग्रामीण जन, स्थानीय सामाजिक गणमान्य लोगों का सक्रिय रूप से सहयोग मिला

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!