‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की 10वीं वर्षगांठ पर थानों और भोगपुर में जागरूकता कार्यक्रम
Awareness programs in police stations and Bhogpur on the 10th anniversary of 'Beti Bachao-Beti Padhao'

देहरादून,9 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज थानों एवं एस.जी.आर.आर. भोगपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी:
8 फरवरी 2024 को आयोजित इन कार्यक्रमों में कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्रों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व के बारे में बताया गया।
उन्हें बेटियों की शिक्षा, समानता और सुरक्षा का संदेश दिया गया।
सरकारी योजनाओं के बारे में बताया :
छात्रों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181, नंदा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
गतिविधियों के माध्यम से समझाया गया लिंग का अर्थ:
कार्यक्रम में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को लिंग की अवधारणा को स्पष्ट किया गया।
उन्हें साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), आपातकालीन/पुलिस हेल्पलाइन (112), सीएम हेल्पलाइन (1905) जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया।
240 छात्रों को किया गया जागरूक:
इन कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 240 छात्रों को जागरूक किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज थानों में जेंडर विशेषज्ञ सुप्रिया चंद और परामर्शदाता मीनाक्षी चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया,
जबकि एस.जी.आर.आर. भोगपुर में राधा रानी और केंद्र प्रशासक माया नेगी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित:
राजकीय इंटर कॉलेज, थानों में प्रधानाचार्या दीपक नेगी,धनंजय बहुगुणा,मोनिका गौड़,कैलाश, रेनू एवं दीप्ति कुँवर उपस्थित रहे।
एस.जी.आर.आर. भोगपुर में प्रधानाचार्या डॉ संजय कुठारी,अनिल कुमार डिमरी और विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व को दर्शाता है
और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में मदद करता है।