Uttarakhand Election 2022 Almora : 52 अल्मोड़ा से ये प्रत्याशी जीत सकता है विधानसभा चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Almora
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
अल्मोड़ा : उत्तराखंड के 52 अल्मोड़ा जिले की छह में से एक अल्मोड़ा विधानसभा है इसका क्रमांक 52 है इस सीट से 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
अल्मोड़ा का चुनाव रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव 2002 में इस सीट से बीजेपी के कैलाश शर्मा विजयी रहे. साल 2007 के चुनाव में कांग्रेस के मनोज तिवारी यहां से विधायक चुने गए 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मनोज तिवारी दोबारा विधायक चुने गए. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रघुनाथ सिंह चौहान चुनाव जीते हैं.
वर्ष 2002 कैलाश शर्मा (बीजेपी)
वर्ष 2007 मनोज तिवारी (कांग्रेस)
वर्ष 2012 मनोज तिवारी (कांग्रेस)
वर्ष 2017 रघुनाथ सिंह चौहान (बीजेपी)
वर्ष 2017 का चुनाव परिणाम
अल्मोड़ा विधानसभा से वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेस के दो बार के विधायक मनोज तिवारी का सीधा मुकाबला बीजेपी के रघुनाथ सिंह चौहान से था इस चुनाव में रघुनाथ सिंह चौहान विजयी रहे.
बीजेपी के रघुनाथ सिंह चौहान को 26464 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के मनोज तिवारी को 21050 थी वोट मिले रघुनाथ सिंह चौहान ने 5379 वोट के अंतर से कांग्रेस के मनोज तिवारी को हराया
वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस के मनोज तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी ने इस सीट से अपने सिटींग विधायक रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काटकर कैलाश शर्मा को अपना पार्टी प्रत्याशी बनाया है. अल्मोड़ा से आम आदमी पार्टी के अमित जोशी भी इलेक्शन लड़ रहे हैं.
भाजपा में बगावत
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 52 अल्मोड़ा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काटकर कैलाश शर्मा को अपना पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है.
प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही मौजूदा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी.
मदन कौशिक है पहाड़ विरोधी
रघुनाथ सिंह चौहान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि मदन कौशिक गंगाजल बेचने वाला पहाड़ विरोधी है.
उन्होंने कहा कि ‘जो लोग कल गंगा जल बेचते थे, आज वो पार्टी के अध्यक्ष बनकर टिकट बेच रहे हैं.
रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि मदन कौशिक ने कहा था कि वह साल 2002 का कर्ज उतार रहे हैं दरअसल पार्टी के अल्मोड़ा से प्रत्याशी कैलाश शर्मा के बड़े भाई पूरण शर्मा ने वर्ष 2002 में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए मदन कौशिक को टिकट दिलाया था.
कहा जा रहा है कि मदन कौशिक ने पूरन शर्मा के छोटे भाई कैलाश शर्मा को अल्मोड़ा से टिकट देकर अपना कर्ज उतारा है.
रघुनाथ सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि वह पूर्व में कैलाश शर्मा की बगावत के कारण एक चुनाव हार चुके हैं.
अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल का कहना है कि भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसने पार्टी के सम्मानजनक झंडे को अपने पैरों तले रौंदा था.
रघुनाथ सिंह चौहान ,ललित लटवाल सहित करीब दर्जन भर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा से अपना इस्तीफ़ा दिया है.
बीजेपी ने किया डैमेज कंट्रोल
उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी की उपस्थिति में रघुनाथ सिंह चौहान और ललित लटवाल ने खुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्त्ता बताया फिलहाल यहां बगावत के सुर थमे हुए दिख रहे हैं.
मतदान प्रतिशत
अल्मोड़ा में कुल 59.19 % मतदान हुआ.
विधानसभा के कुल 90372 मतदाता में से 53495 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
25632 पुरुष और 27400 महिलाओं ने मतदान किया पोस्टल बैलेट की संख्या 463 रही.
पुरुष मतदान 54.69 % रहा महिला मतदान 62.98 % रहा.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण के अनुसार अल्मोड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Almora