DehradunUttarakhand

एबीवीपी ने दी डोईवाला डिग्री कॉलेज को लेकर आंदोलन की चेतावनी,उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ABVP warns of agitation regarding Doiwala Degree College, submits memorandum to Higher Education Minister

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी, एमकॉम और कला संकाय में अन्य विषयों की कक्षाएं शुरू करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि:

डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी।

वर्तमान में इस महाविद्यालय में 1700 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम करने के बाद एमएससी और एमकॉम करने के लिए छात्रों को मजबूरन देहरादून या ऋषिकेश के महाविद्यालयों में जाना पड़ता है।

इन छात्रों में लड़कियों की संख्या अधिक है, जिन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

कई एमएससी और एमकॉम के इच्छुक छात्र-छात्राओं को मजबूरी में एमए करना पड़ता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले काफी समय से यह मांग कर रही है कि डोईवाला डिग्री कॉलेज में एमएससी, एमकॉम और कला संकाय में अन्य विषयों की कक्षाएं शुरू की जानी चाहिए।

• ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि:

यदि महाविद्यालय में शीघ्र ही अन्य विषयों की कक्षाएं संचालित शुरू नहीं की गईं तो डिग्री कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं और छात्र संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ABVP की इस मांग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी और डोईवाला राजकीय महाविद्यालय में एमएससी, एमकॉम और अन्य विषयों की कक्षाएं शुरू करेगी।

इससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी।

ज्ञापन देने वालों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशुतोष रावत, पूर्व महासचिव ललित पंत, प्रशांत डोभाल,पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!