DehradunHealthUttarakhand
डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट, एक घायल
Accident on Lachhiwala flyover of Doiwala, one injured

देहरादून 25 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :
आज डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर पर एक एक्सीडेंट हो गया
जिसमें दो पहिया सवार व्यक्ति घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय नाम का व्यक्ति अपनी स्कूटी से देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रहा था
इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने विनय को टक्कर मार दी
दुर्घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची
जिसके द्वारा घायल विनय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया
विनय के शरीर में कई जगह चोट आई है
जिसके चलते उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है
विनय के पिता का नाम अन्नू है
उसकी उम्र 39 वर्ष है
वह देहरादून के विकास नगर का रहने वाला है
विनय अपनी स्कूटी से विकास नगर से हरिद्वार जा रहा था जिस दौरान यह दुर्घटना हुई है.