DehradunExclusiveUttarakhand

और जब 9 ट्रेनी IAS अफसरों पर डोईवाला में हुई रैपिड फायर प्रश्नों की बौछार

Nine trainee IAS arrived from Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration LABSNAA,Mussoorie at the SDM Degree College,Doiwala.

They replied to the quesries of students present thereof, pertaining civil services exam preparation.

LABSNAA,Mussoorie से पहुंचे 9 ट्रेनी आईएएस अफसर

देश के प्रतिष्ठित Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन एकेडमी मसूरी से नौ ट्रेनी आईएएस अफसरों का सामना जब शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स से हुआ तो गजब का नजारा देखने को मिला.

प्रशासनिक सेवा तैयारी का ककहरा सीख रहे जिज्ञासु स्टूडेंट्स ने जमकर प्रश्न पूछे

जैसे ही क्वेश्चन-आंसर Question-Answer Round की शुरुआत हुई तो बेताबी से इसका इंतजार कर रहे छात्रों ने दिल-खोलकर अपने प्रश्नों की बौछार कर दी.

कईं दफा तो ये भी हुआ कि एक-एक स्टूडेंट ने एक ही बार में 2 से 3 प्रश्न पूछ डाले

दरअसल यह मौका था विधिक सेवा जागरूकता शिविर का

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : आख़िरकार प्राचार्य ने संभाला मोर्चा

एसडीएम डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा अपने सामने 1 नही 2 नही बल्कि 9 ट्रेनी आईएएस अफसरों को देखकर उत्साह में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी को लेकर जमकर प्रश्न पूछे गये.

अलग-अलग प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के द्वारा भी सटीक-सधे जवाब दिये गये.

क्वेश्चन-आंसर राउंड के परवान चढ़ते ही समय की मर्यादा को देखते हुये आखिरकार कॉलेज प्राचार्य डीसी नैनवाल को मोर्चा संभालना पड़ा.

प्रश्नों की बौछार के बीच उन्होंने माइक संभालते हुये बताया कि आपके एसडीएम डिग्री कॉलेज में “कैरियर कॉउंसलिंग सेल” स्थापित है जिसमें आपकी कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाता है

गौरतलब है कि जानकारी के मुताबिक डॉ डीसी नैनवाल संघ लोक सेवा आयोग के रिसोर्स पर्सन हैं.

ये 9 ट्रेनी IAS पहुंचे डिग्री कॉलेज डोईवाला

(1) आंध्र प्रदेश कैडर

यशवंत कुमार रेड्डी

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ग्रैजुएट

ऑप्शनल सब्जेक्ट -एंथ्रोपोलॉजी

(2) गुजरात कैडर

शिंदे ओमकार राजेंद्र

बीएससी एग्रीकल्चर

ऑप्शनल सब्जेक्ट -एग्रीकल्चर

(3) मध्य प्रदेश कैडर

सोनाली देव

एमबीए

(4) राजस्थान कैडर

मोहित कशानिया

एनआईटी जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग

ऑप्शनल सब्जेक्ट- फिजिक्स

(5) उत्तर प्रदेश कैडर

कुमार सौरभ

आईटीआई कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग

ऑप्शनल सब्जेक्ट- ज्योग्राफी

(6) आंध्र प्रदेश कैडर

कल्पश्री के आर

ग्रेजुएशन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन

ऑप्शनल -ज्योग्राफी

(7) मध्य प्रदेश कैडर

तनुश्री मीणा

मिरांडा हाउस से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन

ऑप्शनल सब्जेक्ट -हिस्ट्री

(8) राजस्थान कैडर

प्रीतम कुमार

आईटीआई रोपड़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

ऑप्शनल सब्जेक्ट -मैथ

(9) उत्तर प्रदेश कैडर

नेहा ब्यादवाल

आईआईटी कानपुर से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन

ऑप्शनल सब्जेक्ट -इकोनॉमिक्स

प्रश्न – 2 से 3 साल बाद अगर सिविल सर्विस एग्जाम में बैठना हो तो कैसे तैयारी करें ?

उत्तर- आप शुरुआत बेसिक तैयारी से करें, NCERT की बुक्स पढ़ें. प्री-एग्जाम और मेन की अलग-अलग स्ट्रेटेजी होती है.

प्रश्न- इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें ?

उत्तर-आपको पता होना चाहिये कि आप सिविल सेवा में क्यूं आना चाहते हैं आप एक प्रशासनिक अधिकारी बनकर क्या करना चाहते हैं.

Only a few relevant and material questions are mentioned hereinafter :

प्रश्न (दिव्यांशु जोशी)

Part-1 How to do planing of civil services with backup plan ?

Part-2 What is the “Ideal Framework” ?

Part-3 How to stick to time frame ?

उत्तर-( मोहित कशानिया) जहां तक “बैक-अप प्लान” का सवाल है जब आप सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं तो आप अपना 100 % दें आपको बहोत अच्छी नॉलेज हो जाती है जो हमेशा आपके काम आती है

There is nothing like “Ideal” “आइडियल” जैसा कुछ नही होता है जब आप दृढ प्रतिज्ञ होते हैं सब कुछ सरल-सहज हो जाता है आपको एक्स्ट्रा-एफर्ट करने की आवश्यकता नही पड़ती है

Nothing like 12 hour study  हममें से शायद किसी ने भी 12 घंटे की स्टडी नही की होगी अगर की भी होगी तो हफ्ते में एक या दो दिन की होगी डेली स्टडी जरुरी है

Darren Hardy की बुक THE COMPOUND EFFECT: JUMPSTART YOUR INCOME, YOUR LIFE, YOUR SUCCESS में कहा गया है कि Over time, small habits compound.

जब मैं कर सकता हूँ तो आप भी कर सकते हैं.

प्रश्न (अंजलि पटवाल) -सिविल सर्विस के लिये हिंदी या इंग्लिश भाषा कितनी जरुरी है ?

उत्तर -(कल्पश्री के आर) यूपीएससी के एग्जाम पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में आता है जो क्वालीफाइंग पेपर आता है वो बेसिक लर्निंग लेवल का होता है आप इंटरव्यू भी हिंदी या इंग्लिश इनमें से किसी भी भाषा में दे सकते हैं

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

विधिक सेवा जागरूकता शिविर में हर्ष यादव, सीनियर सिविल जज ,प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल, डॉक्टर डी एन तिवारी,प्रशिक्षु आईएएस यशवंत कुमार रेड्डी, शिंदे ओमकार राजेंद्र, सोनाली देव ,मोहित कासनिया, कुमार सौरभ, कल्पश्री के आर ,सिस्ले स्वप्निल महादेव ,तनुश्री मीणा, प्रीतम कुमार ,नेहा बड़वाल ,इंटरनल सेल की संयोजक डॉ संतोष वर्मा,डॉ राखी पंचोला डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ अंजली वर्मा ,छात्रसंघ अध्यक्ष राज किरण शाह ,डॉ प्रितपाल सिंह ,डॉ कुंवर सिंह ,डॉ राकेश भट्ट, डॉक्टर शुक्ला, डॉ आर एस रावत, डॉक्टर पी एस खाती ,डॉक्टर खाली, डॉक्टर नूर हसन ,डॉक्टर एस पी पंत, डॉक्टर संगीता रावत ,डॉ प्रमोद पंत ,डॉ डीपी सिंह ,डॉक्टर किरण जोशी, डॉक्टर अफरोज इकबाल ,डॉक्टर एन के नैथानी आदि उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!