CrimeDehradun

डोईवाला अंग्रेजी शराब के ठेके के मैनेजर और सेल्समेन के खिलाफ केस दर्ज,लॉकडाउन उल्लंघन का है आरोप

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन न करने के आरोप में पुलिस ने एक्शन लेते हुए डोईवाला अंग्रेजी शराब के ठेके के मैनेजर और सेल्समेन पर मुकदमा दर्ज किया है।

डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि

अंग्रेजी शराब के ठेके पर मैनेजर एवं सेल्समैन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है।

लापरवाही के चलते ठेके पर अनावश्यक भीड़ इकठ्ठी हो गयी है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा पैदा हो सकता है।

ठेका संचालक को पूर्व में ही लॉक डाउन अवधि के दौरान शासन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश निर्देशों का अनुपालन कराए जाने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया था।

सूचना मिलने पर डोईवाला कोतवाल इंस्पेक्टरप्रदीप बिष्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर देखा तो पाया कि 

सेल्समेन और मैनेजर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु किसी भी प्रकार का सैनिटाइजेशन

व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था।

सोशल डिस्टेंस का पालन ना होने पर संक्रमण फैलने का खतरा था।

ठेके पर नियुक्त मैनेजर और सेल्समैन के विरुद्ध धारा-188 आईपीसी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का नाम पता
1- मैनेजर =चरणजीत पुत्र राजू निवासी डोईवाला देहरादून
2- सेल्समैन = अविनाश पुत्र चंद्रमोहन जयसवाल निवासी डोईवाला देहरादून

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!