(रॉल्स रॉयस सीज) “अमिताभ बच्चन” के नाम से रजिस्टर्ड कार चला रहा था “सलमान खान”
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में परिवहन विभाग ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में कईं लग्जरी गाड़ियों को सीज किया है।इनमें से एक रॉल्स रॉयस-फैंटम कार अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वही कार है जो विधू विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अमिताभ बच्चन को बतौर गिफ्टी दी थी।इस कार को अमिताभ बच्चन ने साल 2019 में बेच दी थी।
जिसने खरीदा उसका नाम यूसुफ शरीफ उर्फ डी बाबू है। लेकिन बाबू ने अभी तक अपने नाम से ट्रांसफर नहीं कराया।
यह गाड़ी बेंगलुरु के UB सिटी पार्क थी। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने सीज कर दिया।
दिलचस्प वाकया उस वक़्त सामने आया जब पुलिस को इस कार के ड्राइवर का नाम पता चला। इस कार को सलमान खान चला रहा था।
35 साल के सलमान ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने यह कार अमिताभ से खरीदी थी। उधर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि गाड़ी अभी भी अमिताभ बच्चन के नाम पर है।
नियम के मुताबिक, गाड़ी के माइग्रेशन की तारीख से 11 महीने के बाद किसी वाहन को अन्य राज्य में रजिस्ट्रेशन संख्या के साथ चलने की अनुमति नहीं है।
यह कार अमिताभ बच्चन से 27 फरवरी, 2019 को खरीदी गई थी। कार मालिक ने बताया कि उन्होंने इस कार के लिए करीब 6 करोड़ रुपये दिए हैं। उनके पास जरूरी वाहन डॉक्यूमेट्स नहीं थे।
हालांकि, उन्होंने बच्चन द्वारा ट्रांसफर लेटर दिखाया, जिसमें वाहन बेचे जाने की बात है। अगर आगे गाड़ी के वैलिड डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं किए जाते हैं तो विभाग की ओर से ऐक्शन लिया जाएगा।