
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज डोईवाला के थानों में एक कार और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थानों गांव के मुख्य मार्ग पर यह सड़क दुर्घटना हुई है।
ओवरलोडेड ट्रक चढ़ाई पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ढाल पर उल्टी दिशा में खिसकने लगा
जिस दौरान एक कार उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयी।
वीडियो देखे :—
एक ट्रक संख्या UK 08 CB 2091
डोईवाला से थानों की ओर जा रहा था।
थानों के मुख्य चौक से पहले चढ़ाई पर
बगीचा रेस्टोरेंट के नजदीक ये एक्सीडेंट हुआ है।
यूके तेज के एक दर्शक द्वारा भेजी गयी
वीडियो क्लिप में सिल्वर कलर की एक
स्विफ्ट कार संख्या UA 07 T 7374
इस ट्रक के पीछे घुसी हुई दिख रही है।
देहरादून के रहने वाले अमरदेव रयाल आज
नीलकंठ महादेव में दर्शन करने के बाद एयरपोर्ट रोड़ से वापस अपने घर जा रहे थे।
तभी थानों चौक से पहले एक ओवरलोडेड ट्रक संख्या UK 08 CB 2091 धीमी-धीमी स्पीड से खिसकता हुआ पीछे हो रहा था।
इसी दौरान जब ट्रक के पीछे होने की रफ़्तार तेज हुई तो अमरदेव रयाल ने राइट साइड से कार को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रक चपेट में लिए कार को लगभग 15-20 मीटर तक घसीटता रहा।
वो तो गनीमत रही की कार में अमरदेव रयाल अकेले थे।क्यूंकि कार की लेफ्ट साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण साथी सवारी का बच पाना बहोत मुश्किल होता।