DehradunUttarakhand

( दुःखद ) कन्वेयर बेल्ट में हाथ फंसने से घायल शुगर मिल कर्मचारी विमल भंडारी की मृत्यु

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : ड्यूटी पर काम करने के दौरान बीती 28 अप्रैल को

खोई ले जाने वाली कन्वेयर बेल्ट में हाथ आने से घायल डोईवाला

शुगर मिल कर्मचारी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।

डोईवाला : शुगर मिल श्रमिक नेता गोपाल शर्मा

शुगर मिल डोईवाला के श्रमिक नेता गोपाल शर्मा ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि

विमल भंडारी की मौत से सभी स्तब्ध हैं।

इनकी मौत की खबर से सभी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी है।

दर्जाधारी राज्य मंत्री करन बोहरा ने शोक जताते हुए बताया कि

माननीय मुख्यमंत्री स्वयं घायल कर्मचारी के ईलाज पर पूरी निगाह बनाये हुए थे।

करण बोहरा,दर्जाधारी राज्यमंत्री,उत्तराखंड

उन्ही की पहल पर तत्काल एक्शन लेते हुए घायल विमल भंडारी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।

जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए ऑपरेशन के दौरान

क्षतिग्रस्त एक बाजू को शरीर से अलग किया था।

लेकिन विमल भंडारी के शरीर में धीरे-धीरे इंफेक्शन फैलने के साथ ही

उन्हें निमोनिया की शिकायत हो गयी थी

जिसके बाद उनका शरीर उससे रिकवर नही कर पाया।

कल रात लगभग 11 बजे एम्स ऋषिकेश में विमल भंडारी की मृत्यु हो गयी है।

विमल भंडारी लच्छीवाला के रहने वाले थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!