Health

जीवन सीमित करने वाली बीमारियों में महत्वपूर्ण है ” पैलिएटिव केयर” : गिली बर्न

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में पैलिएटिव केयर पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर व घातक बीमारी से जूझ रहे मरीजों को सर्वश्रेष्ठ जीवनशैली देने पर बल दिया गया।

केयर रिस्पांस इंटरनेशनल और कैंसर रिलीफ इंडिया यूके की निदेशक गिली बर्न ने कहा पैलीएटिव केयर (प्रशामक देखभाल) गंभीर या घातक रोगों विशेषकर कैंसर में मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिये की जाती है।

इस केयर में तमाम तरह की गंभीर बीमारियों से परेशान लोगों को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाओं को प्रदान किया जाता है।

उन्होंने गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती मरीजों के उपचार के बारे में कहा कि एक नर्स को कल्पना का उपयोग करना चाहिए और रोगियों के दर्द और भावनाओं को महसूस करना चाहिए, उसे रोगी के पास बैठना चाहिए।

यह रोगियों के साथ अच्छे पेशेवर संबंध विकसित करने में एक नर्स की मदद करता है और रोगी की देखभाल करने में भी मदद करता है।

सतत नर्सिंग शिक्षा समिति व प्रेम गंगा हॉस्पिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान में डॉ कैथी, डॉ कमली ,स्टाफ नर्स, फैकल्टी, नर्सिंग छात्र-छात्राएं शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!