आप वीडियो देखिएगा
देहरादून : डोईवाला के तेलीवाला गांव में कल जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए दहशतगर्दी का पुतला फूंका।
आज जुम्मे की नमाज अता करने के बाद सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने दहशतगर्दी के खिलाफ अपना गुस्सा और आक्रोश व्यक्त किया।
पूर्व प्रधान अब्दुल रज़्ज़ाक के नेतृत्व में जनता ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद ,”आतंकवाद मुर्दाबाद” और “आतंकवाद हो बर्बाद” के साथ ही “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए।
देश के सैनिकों की शहादत का गम और आतंकी वारदात के प्रति गुस्सा नागरिकों में साफ़ देखा जा सकता है।
स्थानीय जनता ने प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद के पुतले को आग के हवाले किया।
पूर्व प्रधान,अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा कि,”कईं हज़ार उलेमाओं ने फतवा दिया है कि हमारा आतंकवाद से कोई ताल्लुक नही है।
जो आतंकवादी है वो मुसलमान नही हो सकता है। वो इस्लाम के नाम पर धब्बा है।
आतंकवाद और दहशतगर्दी के हम खिलाफ हैं।
हमारा कहना है कि जब मोदी सत्ता में आये थे तो उन्होंने 1 के बदले 10 सर लाने की बात कही थी लेकिन उनसे पहले के दस वर्षों में पाकिस्तान के हाथों हमारे इतने सैनिक शहीद नही हुए हैं जितने 2014 से अब तक के समय में हुए हैं।
हम आतंकियों की भर्त्सना करते हैं और हिंदुस्तान की बुज़दिल सरकार से मांग करते हैं कि वो कार्यवाही करे।”