डोईवाला नगर पालिका चुनाव ने अब जोर पकड़ लिया है,राजनैतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी कमर कसकर मैदान में कूद पड़े हैं।
डोईवाला नगर पालिका की निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी शिल्पा नेगी अपना और अपने चुनाव चिन्ह ‘वायुयान’ का प्रचार पैदल,घर और दुकानों पर जाकर कर रही है।यूं तो शिल्पा नेगी का प्रचार वाहन सबसे पहले क्षेत्र में लाउडस्पीकर के साथ उतर गया था लेकिन वो खुद अपने समर्थकों के साथ नगर-पालिका के चप्पे-चप्पे तक लोगों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांग रही हैं।
शिल्पा नेगी ने आज भानियावाला के लोगों से भेंट कर वायुयान पर मुहर लगाने की अपील की है।वो जनता के सामने डोईवाला को लेकर अपना विज़न भी उनके सामने रख रही हैं।
चुनाव प्रचार में मनमोहन नौटियाल, संजय लोधी, रतन सिंह मख्लोआ, अजय शर्मा, सरजू चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान लच्छीवाला राजेश गुरुंग जी, ब्लॉक उप प्रमुख श्रीमती उर्मिला नेगी जी, विनोद कुमार टीटोरिया, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।
आमजन से मिल रहे समर्थन से शिल्पा नेगी खुश नज़र आ रही हैं।हालांकि उनकी तकदीर का फैंसला तो जनता ने बैलट पेपर पर मोहर लगाकर ही करना है।