डोईवाला के तेलीवाला निवासी युवक ने NET JRF परीक्षा में पाई 189 रैंक
Youth resident of Teliwala, Doiwala got 189 rank in NET JRF exam.
देहरादून 15 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के तेलीवाला निवासी एक युवक मोहम्मद शाह हुसैन के द्वारा National Eligibility Test (NET) Junior Research Fellowship (JRF) में AIR-189 रैंक हासिल की है
उन्होंने यह परीक्षा फिजिक्स में उत्तीर्ण की है
उनकी इस सफलता से सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
उन्हें लगातार बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं
मोहम्मद शाह हुसैन ने यूके तेज से बात करते हुए कहा कि उनके पिता मतलूब हसन राजकीय इंटर कॉलेज में एक अध्यापक थे
जिनकी प्रेरणा से उन्हें घर में एक अच्छा शैक्षणिक माहौल मिला
उनके इंतकाल के बाद अब उनका भाई मोहम्मद फैज़ल टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर के एक कॉलेज में फिजिक्स का अध्यापक है
शाह हुसैन ने बताया कि उन्होंने अपनी 10वीं से लेकर 12 वीं की पढ़ाई देहरादून के जोगीवाला स्थित विवेकानन्द स्कूल से की है
जिसके बाद उन्होंने ग्राफ़िक एरा कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की
उन्होंने Aligarh Muslim University (AMU) से एमएससी फिजिक्स की पढ़ाई की
शाह हुसैन ने कहा कि वह अब भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक के तौर पर अपना कैरियर बनाने जा रहे हैं
उनकी इस सफलता पर निवर्तमान सभासद अब्दुल कादिर ने कहा कि मोहम्मद शाह हुसैन ने अपनी काबलियत से पुरे तेलीवाला का नाम रोशन किया है
आज जहां कुछ भटके हुए युवा स्मैक आदि नशे की लत में पड़कर जीवन बर्बाद कर रहे हैं
वहीं मोहम्मद शाह हुसैन जैसे युवा की सफलता पुरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है