
> गोवा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये पीएम मोदी सहित कईं वीआईपी
> पणजी स्थित श्यामा प्रसाद मुख़र्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह
> मनोहर पर्रिकर के बाद लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली प्रमोद सावंत ने
> उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कईं मुख्यमंत्री हुये समारोह में शामिल

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पणजी :
प्रमोद सावंत ने दूसरी बार ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
2017 में तत्कालीन सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री बने थे .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सहित कई वीआईपी हुए शामिल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शपथ ग्रहण समारोह में की शिरकत.
गोवा में आज प्रमोद सावंत सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की है.
भाजपा ने जीती थी 40 में से 20 विधानसभा सीट
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 40 में से 20 सीटों पर जीत प्राप्त की थी इसके अलावा कांग्रेस को 11,आम आदमी पार्टी को दो ,एमजीपी को दो और निर्दलीयों को 3 सीट पर जीत हासिल हुई थी.
भारतीय जनता पार्टी ने गोवा में एमजीपी की 2 और निर्दलीयों की 3 सीटों पर समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
पणजी में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह
आज प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है यह कार्यक्रम गोवा के पणजी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
जहां प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधारण पिल्लई ने उन्हें यह शपथ दिलाई हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,हरियाणा के मुख्यमंत्री एम एल खट्टर कर्नाटक के सीएम सहित गणमान्य और वीआईपी इसमें शामिल हुये.