DehradunUttarakhand

डोईवाला में यूनिवर्सिटी टॉपर गोल्ड मेडलिस्ट हरनील कौर को किया गया सम्मानित

University topper gold medalist Harneel Kaur was honored in Doiwala

देहरादून 15 मार्च 2025,( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : श्री गुरुनानक देव वैलफेयर सोसाइटीज डोईवाला ने कुमारी हरनील कौर को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया

हरनील कौर ने मास्टर ऑफ साइंस (माइक्रोबायोलॉजी) में यूनिवर्सिटी टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है

कुमारी हरनील कौर, मलकीत सिंह की सुपुत्री हैं,

जो गुरुद्वारा सिंह सभा डोईवाला में कीर्तन करते हैं

सोसाइटी ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

इस सम्मान समारोह में सोसाइटी के सरदार बलवीर सिंह, जसवीर सिंह, खेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे

सभी ने हरनील कौर को उनकी सफलता पर बधाई दी

और उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!