ExclusiveUttarakhand

बाबा रामदेव की “संस्कारी जीन्स” सहित उत्तराखंड में “परिधान” लांच

क्या खास है ?

(1) आर्गेनिक कॉटन से बने कपडे हैं।

(2)चन्दन,केसर और कस्तूरी की खुश्बू वाले कपडे जिनकी महक 12 से 14 धुलाई तक बनी रहेगी।

(3) बांस के रेशे से बने जेंट्स के लिए अंडरवियर और बनियान जिनमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होंगें।

हरिद्वार :पतंजलि योगपीठ के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने आज उत्तराखंड में पहली बार कपड़ों के उत्पाद “परिधान” को लांच किया। देश की राजधानी दिल्ली में पहले ही ये उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। लंगोट से लेकर कोट तक,जीन्स से लेकर साड़ी तक लगभग 200 से अधिक वैरायटी के कपडे ‘परिधान” में उपलब्ध होंगें।

मार्च 2019 तक देश भर में 100 शोरूम खोले जाएंगे, जबकि मार्च 2020 तक शोरूम की संख्या बढ़ाकर 500 की जाएगी । पतंजलि ने साल 2022 तक 50 हजार करोड़ रुपए का टारगेट रखा है ।

वीडियो में देखें “परिधान” मॉल की सैर 

जीन्स जैसे विदेशी पहनावे को स्टाइल,डिज़ाइन और कपडे के मामले में पूरी तरह से स्वदेशी बनाकर स्वामी रामदेव ने आम जनता के लिए पेश किया है ,बाबा रामदेव का कहना है कि वो महात्मा गाँधी का सपना साकार कर रहे हैं। वो इन उत्पादों के माध्यम से देश के बुनकर,हथकरघा,खादी ग्रामोद्योग,लघु उद्योग आदि को बढ़ावा दे रहे हैं।

कौन-कौन से उत्पाद हैं ?

ये उत्पाद तीन केटेगरी में हैं। (1) आस्था -लेडीज के लिए (2) संस्कार -पुरुषों और बच्चों के लिए (3)लिव फिट-योग और स्पोर्ट्स आइटम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!