( खुलासा ) प्रेम प्रसंग में पड़ोसी ने ही की थी डोईवाला में महिला पुतुल घोष की हत्या,गिरफ्तार

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के सुनारगांव में पुतुल घोष नाम की महिला की हत्या का
डोईवाला पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है।
डोईवाला पुलिस ने एसओजी और फॉरेंसिक टीम के साथ काम करते हुए
जुटाए गये सुबूतों के आधार पर आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि 9 सितम्बर को डोईवाला के सुनारगांव में
पुतुल घोष नाम की लगभग 65 वर्षीय महिला की हत्या हो गयी थी।
डोईवाला कोतवाली में आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए
एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने पत्रकारों को जानकारी दी है किमर्डर केस के इन्वेस्टिगेटर एसएसआई महावीर सिंह रावत ने
इकठ्ठा किये गए सुबूतों के आधार पर शहीद द्वार,जॉलीग्रांट के
निकट से हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
हत्या का आरोपी युवक तनुज असवाल उम्र 45 पुत्र मेहरबान सिंह
सुनारगांव अठूरवाला के चौक नंबर 5 के निकट रहता है
जबकि मृतिका पुतुल घोष उससे अगले चौक नंबर 6 की रहने वाली थी।
पूछताछ के दौरान आरोपी तनुज असवाल ने बताया कि
मेरा मृतिका पुतुल घोष के घर आना जाना था।
पुतुल घोष उसे (तनुज असवाल को) गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करती थी।
जिस कारण प्रेम प्रसंग,लोकलाज और शर्म के कारण हत्या को अंजाम दिया है।
पुलिस टीम ने वेपन ऑफ़ मर्डर के रूप में एक डंडा बरामद किया है।
गिफ्ट किया था 12 तोला सोना :—-
जब पुलिस टीम ने आरोपी तनुज असवाल की तलाशी ली तो
उसके पास से मृतिका पुतुल घोष के द्वारा
गिफ्ट किया गया 12 तोला सोना बरामद हुआ।
जिसमें 01 चेन गले की पीली धातु,01 जेंट्स अंगूठी पीली धातु,01 घडी मर्दाना SEIKO चमकीले रंग की,
कुर्ते में लगे 03 बटन का सेट पीली धातु,काले रंग कमर का बंधा पर्स जिसके अंदर 4835 रुपये मिले हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल :—
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी,इंस्पेक्टर SOG ऐश्वर्य पाल,SSI महावीर सिंह रावत,
SI शांति प्रसाद चमोली,SI कुलवंत सिंह,महिला सब इंस्पेक्टर ज्योति,
महिला कांस्टेबल दीक्षा सैनी,कांस्टेबल,देवेंद्र नेगी,शशिकांत,विकास कुमार,
भारत सिंह,कांस्टेबल SOG प्रमोद कुमार,कांस्टेबल SOG ललित कुमार,
कांस्टेबल SOG देवेंद्र कुमार,कांस्टेबल रविंद्र टम्टा,चंद्रमोहन सिंह,कपिल यादव