
देहरादून :डोईवाला की एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा अपना आधिकारिक प्रेस नोट आज देर शाम जारी किया है।
मीडिया को जारी इस प्रेस नोट में पुलिस ने बताया कल एक व्यक्ति द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनकी नाबालिग पुत्री के साथ अजय पुत्र अरविन्द,निवासी पुरकाजी,मुजफ्फरनगर हाल निवास चांदमारी,डोईवाला द्वारा जबरदस्ती स्कूटी में बैठाकर अपरहण कर जबरदस्ती गलत काम बलात्कार करने विषयक दाखिल किया गया।
पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 4/19 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अजय पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक विनीता बेलवाल के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी अजय को टोंगियो तिराहा डोईवाला से समय 15.20 बजे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा |
इस मामले में कई प्रश्न खड़े हो गए हैं।
प्रश्न नंबर(1)क्या कोई व्यक्ति अकेला बिना किसी की मदद के राह चलती लड़की को स्कूटी पर अपहरण कर सकता है ?
प्रश्न नंबर (2) क्या पीड़िता आरोपी की पूर्व परिचित थी और स्वेछा से आरोपी के साथ गयी जहां उससे धोखे से बलात्कार किया गया ?
प्रश्न नंबर (3)क्या पीड़िता के अपहरण और बलात्कार में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है ?
इन प्रश्नों के उत्तर मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता और आरोपी के बयान और आगे की न्यायिक कार्यवाही से ही मिल सकते हैं।
“यूके तेज़” का मानना है कि आम जनता इस मुद्दे पर डोईवाला के माहौल को लेकर ज्यादा चिंतित न हों।कानून-व्यवस्था की दृष्टि से डोईवाला एक शांतिपूर्ण क्षेत्र है,जहां किसी भी घटना का पुलिस जल्द अनावरण करने के लिए जानी जाती है। पुलिस की विस्तृत जांच और न्यायालय की कार्यवाही पर अपना पूरा भरोसा बनाये रखे।