देहरादून :आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से झंडी दिखाकर देहरादून-पंतनगर विमान सेवा का शुभारम्भ किया।
केंद्र सरकार की पहल पर आज से पंतनगर के लिए देहरादून हवाई अड्डे से एयर इंडिया का 42 सीटर विमान अपनी सेवाएं देने जा रहा है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयर पोर्ट से झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत नगर की हवाई सेवा के शुरु होने से आम आदमी भी जहाज में बैठ पायेगा इसके साथ ही कुमाऊँ की दूरी भी कम हो जायेगी। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वही तीर्थ यात्रियों को भी फायदा होगा ।
आज इस फ्लाईट से 36 यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया। हवाई सेवा का 1500 रुपया किराया रखा गया है । पहली बार यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि सरकार द्वारा शुरु की इस फ्लाईट से पहाड़ के यात्रियों को बेहद फायदा होगा तो वही समय की भी बचत होगी ।
देखिये वीडियो
यह विमान 91 -823 पंतनगर से देहरादून एयरपोर्ट के लिए दोपहर 1:00 बज कर 15 मिनट से प्रस्थान कर 2:05 पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगा और 91 – 824 देहरादून से पंतनगर के लिए 3:05 से प्रस्थान कर 3:55 में पंतनगर लैंड करेगा ।
इस प्रकार देहरादून एयरपोर्ट दिल्ली ,मुंबई, बैंगलोर ,हैदराबाद, अहमदाबाद व लखनऊ से जुड़े होने के साथ पंतनगर से भी जुड़ जाएगा और कनेक्टिंग हवाई सेवा द्वारा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गोवा , बेंगलुरु और कोलकाता के बीच से भी जुड़ जाएगा ।