
आज शाम डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा के नजदीक एक कार और बाइक की दुर्घटना हो गयी जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये हैं.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज शाम लगभग 4:30 बजे डोईवाला से देहरादून की दिशा में जा रही बाइक एक कार से टकरा गयी जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम डोईवाला से देहरादून की ओर जा रही बजाज एवेंजर बाइक संख्या UK 07 DU 6536 मारुती वैन UK07 DP 3868 से जा टकरायी.
बाइक की टक्कर से कार का पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसका पिछला शीशा भी टूट गया है.
जिससे बाइक सवार छिद्दरवाला के रहने वाले 26 वर्षीय विश्वजीत रावत पुत्र कुंवर जीत घायल हो गये विश्वजीत के सिर पर चोट लगी.
बाइक सवार बल्लीवाला देहरादून के रहने वाले 30 वर्षीय आशीष पुत्र टीपी सिंह भी घायल हो गये.
ये एक्सीडेंट के बाद मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां उन्हें उपचार दिया गया है.