DehradunUttarakhand

23 मार्च 2025 को ये रहेगा देहरादून का बदला हुआ ट्रैफिक प्लान

This will be the changed traffic plan of Dehradun on 23 March 2025

देहरादून,21 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : दिनांक 23.03.2025 को उत्तराखंड सरकार के 03 साल बेमिसाल कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट प्लान

1- मसूरी/राजपुर रोड से आनें वाले वाहनों हेतु रूट- मसूरी डायर्वजन से ग्रेट वेल्यू से बहल चौक से सर्वे चौक से कॉनवेन्ट तिराहा पर ड्राप कर बन्नु स्कुल पार्किंग। पिकअप प्वांइट-आईआरडीटी नियर सर्वे चौक

2- विकासनगर/चकराता से आने वाले वाहनो हेतु रूट -बल्लुपूर चौक से किशननगर चौक से बिन्दाल से घंटाघर से दर्शनलाल चौक से लेन्सडाउन चौक पर ड्राप कर बन्नु स्कुल पार्किंग स्थल। पिकअप प्वांइट- कनक चौक

3- रूडकी/आईएसबीटी से आने वाले वाहनों हेतु रूट- आईएसबीटी से कार्गी चौक से पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर से बुद्वा चौक पर ड्राप कर रेसकोर्स पार्किंग स्थल। पिकअप प्वांइट-बुद्वा चौक

4- रायपुर से आने वाले वाहनों हेतु रूट – चूना भटटा से सर्वे चौक पर ड्राप कर ईसी रोड पर ड्राप कर बन्नु स्कुल पार्किग। पिकअप प्वांइट-आईआरडीटी नियर सर्वे चौक

5- डोईवाला से आने वाले वाहनो हेतु रूट -रिस्पना से धर्मपुर से सीएमआई से बुद्वा चौक से लेन्सडाउन चौक पर वन साईड पार्किंग । पिकअप प्वांइट-लेन्सडाउन चौक

6- रायपुर/सहस्त्रधारा रोड से आने वाले वाहनो हेतु रूट -सहस्त्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक से कॉनवेन्ट तिराहा पर ड्राप कर रेसकार्स बन्नु स्कुल पार्किंग स्थल। पिकअप प्वांइट- कॉनवेन्ट तिराहा

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1. 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।
2. 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें ।
3. 05 नम्बर रूट(आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें ।
4. प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे।
5. राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे ।

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1. आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।
2. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी ।
3. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी ।

पार्किंग स्थल

1. बन्नू स्कूल ग्राउण्ड
2. काबुल हाउस
3. खेल मैदान परेड ग्राउण्ड
4. गुरूनानक स्कूल ग्राउण्ड

बैरियर व्यवस्था

परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु आउटर/इनर बैरियर व्यवस्था की जायेगी –

आउटर बैरियर प्वाईंट

1. ई0सी0 रोड़ सर्वे चौक
2. मनोज क्लिनिक
3. बुद्धा चौक
4. दर्शनलाल चौक
5. ओरिएण्ट चौक
6. पैसिफिक तिराहा
केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।

इनर बैरियर प्वाईंट

1. रोजगार तिराहा,
2. कनक चौक
3. डूंगा हाऊस
4. लैन्सडाऊन चौक
5. कान्वेन्ट तिराहा

पासधारकों / वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा .

आम नागरिक परेड ग्राउण्ड के बाहर निर्धारित ड्राप प्वांइट से पैदल चलकर पवेलियन ग्राउण्ड / बे0जे0पी0 कार्यालय के पास बने प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल के लिये प्रवेश करेंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!