स्थान कुण्ड से स्थान ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग अर्थात ऊखीमठ-कुण्ड मोटर मार्ग उद्यान विभाग जेबरी (संसारी) के पास टूट गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में
कुण्ड से उखीमठ को जोड़ने वाला मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया है.
लैंडस्लाइड की वजह से कुण्ड उखीमठ मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
इसकी वजह से इस मोटर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है.
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं व आम जनता को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आए हुए श्रद्धालु यदि यात्रा के बाद चोपता होते हुए
श्री बदरीनाथ धाम अथवा चोपता तुंगनाथ की ओर जाना चाहते हैं तो वह मुख्य राजमार्ग यानी गुप्तकाशी वाया रुद्रप्रयाग वाया कर्णप्रयाग वाया चमोली होते हुए जाएं.