
Pedicure Leg Amputation Lawsuit
अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला को पेडीक्योर के दौरान हुये इंफेक्शन की वजह से पैर कटवाना पड़ा एक लॉ सूट के बाद महिला को 13 करोड़ रुपये की रकम मुआवजे के तौर पर अदा की गयी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
* फ्लोरिडा की क्लारा शेलमेन नाम की महिला के पैर में पेडीक्योर के दौरान हुआ था इंफेक्शन
* इंफेक्शन बढ़ने पर डॉक्टरों को काटना पड़ा था क्लारा शेलमेन का पैर
* ब्यूटी सैलून कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये क्लारा ने मई 2020 में किया था मुकदमा
* कोर्ट केस के बाद ब्यूटी सैलून ने महिला को अदा किया 13 करोड़ रुपये का मुआवजा
फ्लोरिडा :
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के साथ प्रियंका प्रताप सिंह
महिलाओं की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक होती है ब्यूटी सैलून लेकिन क्या कोई सपने में भी सोच सकता है पेडीक्योर करवाना महंगा पड़ सकता है इतना महंगा की इंसान को अपना पैर कटवाना पड़ जाये
जी हां दोस्तों यह सच बात है शायद इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन यह मामला है अमेरिका के फ्लोरिडा का
Pedicure Leg Amputation Lawsuit
सैलून में पेडीक्योर कराने गई थी महिला
यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली क्लारा शैलमेन की है
उन्होने यह कभी नहीं सोचा होगा कि सैलून जाना उनकी लाइफ के लिए सबसे काला दिन साबित होगा
टेंपो बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार क्लारा शैलमेन Tammy’s Nails 2 सैलून में सितंबर 2018 में पेडीक्योर करवाने गई थी
क्लारा शैलमेन ने लगाया आरोप
क्लारा शैलमेन ने Tammy’s Nails 2 सैलून के कर्मचारी पर यह आरोप लगाया कि उसने गंदे उपकरण से उनका पेडिक्योर किया सलून के कर्मचारी ने अपनी ही कई पॉलिसीज को फॉलो नहीं किया था.
और पेडिक्योर करते-करते महिला के पैर में एक कट लग गया इस कटे हिस्से में इंफेक्शन हो गया और धीरे-धीरे फैल गया. क्लारा को पेरिफेरल आर्टेरियल नाम की बीमारी की वजह से समस्या और गंभीर हो गयी.
ये समस्या और ज्यादा न बढ़ जाए तो कोई और रास्ता न पाकर क्लारा को अपना पैर कटवाना पड़ा.
Pedicure Leg Amputation Lawsuit
क्लारा ने दर्ज किया केस
क्लारा ने सैलून पर मई 2020 में केस दायर कर दिया उसने अपने आरोप में कहा कि पैर कटने के कारण उसे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा.
उसको अपना घर खोना पड़ा, वह घूमने फिरने में भी असमर्थ हो गयी वहीं कई कामों के लिए दूसरे पर निर्भर हो गई है उसकी बेटी को स्कूल छोड़ना पड़ा
ब्यूटी सैलून ने दिये 13 करोड़ रुपये
अदालती मामले के तीन साल बीत जाने के बाद क्लारा और सैलून के बीच समझौता हो सका है. इसके मुताबिक सलून को क्लारा को मुआवजे के तौर पर 1.75 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 13 करोड़ रुपये देने होंगे.
क्लारा के वकील पॉल फुलमर ने कहा कि क्लारा को सेटलमेंट के लिए मांगी गई राशि दी जानी चाहिए.
टेंपो बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार Tammy’s Nails सैलून ने 16 दिसंबर को क्लारा शैलमेन को हर्जाने की 1.75 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 13 करोड़ रुपये दे दिये है
Pedicure Leg Amputation Lawsuit