DehradunExclusivePoliticsUttarakhand

(वीडियो देखें ) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का देहरादून एयरपोर्ट पर स्वागत

  “यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के बाद पहली दफा राज्य में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

आज दोपहर भगत सिंह कोश्यारी फ्लाइट से जब देहरादून पहुंचे

तो उनके स्वागत में कईं पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

आप वीडियो देखियेगा :—-

महाराष्ट्र में मनवाया कोश्यारी ने अपनी प्रतिभा का लोहा :—

राज्यपाल बनने के बाद जब पहली दफा भगत सिंह कोश्यारी को एक अधिकारी ने

स्वागत करते हुए कहा,”मैं आपके लिए ‘बूके’ नही ‘बुक’ लाया हूँ

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत करते हुए जस्टिस (रिटा)राजेश टंडन

तब भगत सिंह कोश्यारी ने हाजिरजवाबी का परिचय देते हुए

कहा,”ये बुक तो मेरे लिए कम होगी मुझे तो पूरी लाइब्रेरी चाहिए”

इसी प्रकार जब राज्यपाल की शपथ लेने की बारी आयी

तो जैसे ही उन्होंने ‘मराठी’ में शपथ पढ़नी शुरू

की सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

आज देहरादून एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार,जस्टिस(रिटा) राजेश टंडन,

बार एसोसिएशन डोईवाला के अध्यक्ष अजय बहुगुणा,प्रकाश कोठारी,सोनू गोयल,

दीपक कुमाईं,अभिषेक लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!