संयुक्त किसान मोर्चे ने “एमसएसपी गारंटी” सहित विभिन्न मुद्दों पर किया प्रदर्शन, दी चेतावनी

संयुक्त किसान मोर्चे के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में डोईवाला में आज किसानों की विभिन्न मांगों पर गोष्ठी और प्रदर्शन का आयोजन किया गया इस अवसर पर महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद और शहीद उधम सिंह को भी भावपूर्ण स्मरण किया गया.

> गन्ना सेंटर बंद करने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
> एमएसपी गारंटी अनिवार्य किये जाने की उठायी मांग
> सभी किसानों पर लगे मुकदमें वापस लिये जाये
> शहीद उधम सिंह व मुंशी प्रेमचंद को किया याद
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर गन्ना समिति में बैठक कर धरना-प्रदर्शन किया गया.
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आहावान पर डोईवाला में भी कार्यक्रम के तहत शहिद उधम सिंह काम्बोज का शहीदी दिवस में याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया.
डोईवाला में तय कार्यक्रम के तहत एमएसपी गारंटी कानून अनिवार्य करने,किसानों पर लगे मुकदमे वापस करने, लखीमपुर खीरी के किसानों को इंसाफ दिलाने, किसान संगठन को भी कमेटी में शामिल करने,क्षेत्र के पांच गन्ना सेंटर को बंद करने के आदेश को वापस करने ( जिसमें माजरी, शेरगढ़,द्दिददरवाला, नांगल बुलन्दा वाला, दूधली लिस्टाबाद शामिल हैं), सुसवा नदी को स्वच्छ बनाने रखने,हेलांग गांव में घास काट रही महिलाओं से घास छिनना व उनको अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी गयी.
बैठक की अध्यक्षता दलजीत सिंह व संचालन किसान नेता उमेद बोरा ने किया.
बैठक में मुख्य अतिथि जगतार सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा व ताजेन्द सिंह अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने कहा केंद्र सरकार को किसानों को एम,एस,पी की गारंटी कानून अनिवार्य बनाया जाना चाहिए.
किसानों के मुकदमों को वापस करना चाहिए और लखीमपुर-खीरी के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए.
गुरदीप सिंह अध्यक्ष श्री गुरु सिंह सभा द्बारा डोईवाला व सुरेंद्र खालसा जिला अध्यक्ष टिकैत यूनियन ने कहा डोईवाला क्षेत्रों के गन्ना सेंटर को यदि बंद किया गया तो शुगर मिल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
कै चतर सिंह बोरा, गुरदीप सिंह अध्यक्ष चढूनी यूनियन ने कहा सुसवा नदी को स्वच्छ रखने के लिए सरकार ने जरूरी कदम उठाने चाहिए.
बैठक को फुरकान अहमद,जाहिद अजुंम ,शंकर कन्याल ,जसवीर जस्सी ,बलबीर सिंह,मैसी,अश्विनी त्यागी आदि ने भी संबोधित किया बैठक में सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए.
किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्र जीत सिंह, जीत सिंह ,तेज प्रताप, प्रिंस, उस्मान, चन्द बोरा,प्रीत पाल, प्रताप सिंह, शुभम कामबोज, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.