
देहरादून :उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर डोईवाला के विनाश की साज़िश रचने का आरोप लगाते हुए एक बड़ा राजनैतिक हमला किया।
डोईवाला से विधायक रह चुके हीरा सिंह बिष्ट आज नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन सुमित्रा मनवाल की आभार रैली के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे,उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डोईवाला आई.टी.आई. बेच दिया,नगर पालिका बनाकर डोईवाला को बिल्डर के हवाले कर दिया जिससे अब यहां जमीनें बिकेंगी।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर डोईवाला के विनाश की साज़िश रचने का आरोप लगते हुए शुगर मिल को बेचने की बात भी कही।
कहा कि मुख्यमंत्री जनता से मिलने से इंकार कर देते हैं जिस वजह से एक व्यापारी ने जहर खा लिया था ,एक विधवा प्राइमरी स्कूल की टीचर को धक्के मारकर जनता दरबार से बाहर निकल दिया था।