
Dehradun : डोईवाला की आबादी से लगाती हुई सौंग नदी के क्षेत्र को रेड अलर्ट घोषित किया गया है
गौरतलब है कि बीते रोज डोईवाला की सौंग नदी में एक मगरमच्छ दिखाई दिया था
क्या है मामला ?
दरअसल बीते रोज डोईवाला की केशवपूरी बस्ती के कुछ बच्चे जब नहाने के लिए नदी में गए
तो उन्हें नदी के किनारे धूप सकता हुआ एक मगरमच्छ दिखाई दिया
इस मगरमच्छ की लंबाई लगभग 6 फीट बताई जा रही है
मगरमच्छ को देखकर बच्चों में हड़कंभ मच गया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
लेकिन अंधकार की वजह से इस मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका
रेंज ऑफिसर ने संभाला मोर्चा
फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर घनानंद उनियाल ने इस मामले को पर्याप्त गंभीरता से लिया है
आज उन्होंने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की रेस्क्यू टीम के साथ खुद मोर्चा संभाला
वह मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली गई
काफी लंबी निगरानी के बाद भी यह मगरमच्छ दिखाई नहीं पड़ा
सौंग नदी में घोषित किया रेड अलर्ट
फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर, घनानंद उनियाल के द्वारा सौंग नदी में मगरमच्छ दिखाई देने पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है
श्री उनियाल ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मगरमच्छ के निकटवर्ती क्षेत्र में ना जाएं
क्योंकि ऐसा करने पर वह हमलावर हो सकता है
जानकारी प्रदान करते हुए श्री उनियाल ने कहा है कि वन विभाग की
रेस्क्यू टीम और स्टाफ के द्वारा चिन्हित किए गए क्षेत्र में
मगरमच्छ को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है