DehradunUttarakhand

नहर के रुके पानी में नहाना बना जानलेवा,डोईवाला में एक व्यक्ति की मौत

Bathing in stagnant canal water becomes fatal, one person dies in Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला के कालूवाला में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी है इस मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

दो साथियों के साथ पहुंचा

प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्ति सेमवाल नाम का व्यक्ति डोईवाला के कालूवाला आया था

उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे

जिनमें रानीपोखरी का रहने वाला वीरेंद्र भट्ट और भानियावाला का रहने वाला दिनेश भी था

रुके हुए पानी में स्नान बना जानलेवा

शक्ति सेमवाल अपने साथियों के साथ कालूसिद्ध मंदिर से लगभग 800 मीटर देहरादून की दिशा में पहुंचा

इस स्थान पर कालूवाला सिंचाई नहर हेड में रुका हुआ पानी था

वह इस पानी में नहाने के लिए उतर गया

और हुई मौत

शक्ति सेमवाल को रुके हुए पानी की गहराई का अंदाजा नही हो पाया

पानी में उतरने पर वह गहराई में चला गया

जहां वह डूब गया

उसके साथी उसे हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले गये जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया

कौन था शक्ति सेमवाल

इस घटना का मृतक शक्ति सेमवाल ढ़ालवाला ,जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था

उसकी उम्र 43 वर्ष थी

उसके पिता का नाम महेश नंद सेमवाल है

स्थानीय पुलिस के द्वारा इस घटना में पंचनामा की कार्यवाही की है जिसके बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंपा जायेगा

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!