
देहरादून,6 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :डोईवाला के कुड़कावाला गांव में बीते रोज एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज एक बार फिर तनाव बढ़ गया.
सुबह से ही शुरू हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंके, जिसके जवाब में पुलिस और पीएसी को भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा.
इस दौरान इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) का एक जवान घायल हो गया.
दूसरे दिन भी भड़का आक्रोश, सड़क जाम
गौरतलब है कि कल, डोईवाला के कुड़कावाला गांव स्थित एक स्क्रीनिंग संयंत्र में कूड़ा बीनने गई एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।
इस घटना के बाद हिंदूवादी नेताओं और भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में मृतका के परिजनों और केशवपुरी बस्ती के स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था
, जिसके बाद देर रात मामला शांत हो गया था।
लेकिन, आज सुबह एक बार फिर केशवपुरी बस्ती के लोग मृतक युवती के परिजनों के साथ डोईवाला चौक पर जा पहुंचे और उन्होंने दोबारा सड़क जाम कर दी.
पुलिस पर पथराव, जवान घायल
पुलिस, आवश्यक कानूनी कार्रवाई के तहत, मृतक लड़की के परिजनों को अपने साथ देहरादून ले गई.
इसी दौरान, चौक पर मौजूद भीड़ अचानक डोईवाला कोतवाली की ओर दौड़ पड़ी और कोतवाली के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
अचानक, भीड़ में से पुलिस बल पर ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे।
इसके बाद, पीएसी और पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
पुलिस बल जब केशवपुरी बस्ती पहुंचा, तो बस्ती के भीतर स्थित एक कांटे के पास भीड़ ने एक बार फिर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
इस पथराव में इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) देहरादून के पुलिस जवान हितेश कुमार के बाएं कान पर गहरा जख्म आया है,
और उनकी दाहिनी कोहनी पर भी चोट के निशान हैं।
घायल हितेश कुमार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.