
देहरादून,17 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : होली के रंगीन त्योहार पर जहां पूरा शहर रंगों में डूबा था, वहीं विकासनगर के मेहूवाला स्थित एक रेस्टोरेंट में खुशियों का त्योहार मातम में बदल गया.
होली मनाने से रोकने पर आक्रोशित युवकों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर आग लगा दी,
जिससे पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया.
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिनदहाड़े बवाल, फिर अंजाम दिया आगजनी का भयावह कांड
प्राप्त जानकारी के अनुसार, होली के दिन 14 मार्च को आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में हुए झगड़े में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया था
और रेस्टोरेंट में ताला लगवा दिया था.
लेकिन मात्र 20 मिनट बाद ही 20-25 युवकों का गुस्साया हुआ झुंड वापस रेस्टोरेंट पर पहुंचा और वहां जमकर तोड़फोड़ की.
इतना ही नहीं, गुस्साए युवकों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी,
जिसकी चपेट में आकर पूरा रेस्टोरेंट जल गया.
फूस का रेस्टोरेंट हवा से और भड़का, दमकल विभाग भी रहा बेबस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची,
लेकिन रेस्टोरेंट फूस का बना होने और तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
आग की चपेट में आने से रेस्टोरेंट में रखे बर्तन, गैस सिलेंडर और एक पुरानी मोटरसाइकिल भी जलकर नष्ट हो गई.
सीसीटीवी से खुला राज, रात में धर-दबोचे आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने 16-17 मार्च की देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर (25), दिनेश सिंह बिष्ट (22) और अंकुश कटारिया (23) के रूप में हुई है.
“होली नहीं मनाने दिया तो सबक सिखाया” – आरोपियों का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए रेस्टोरेंट में गए थे.
वहां पहले से ही कुछ लोग होली मना रहे थे.
जब उन्होंने जबरदस्ती होली मनाने का प्रयास किया,
तो रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को बुला लिया.
इससे नाराज होकर उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक को “सबक सिखाने” की योजना बनाई.
और बाद में अपने साथियों के साथ लौटकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल दो अन्य आरोपी आयुष उर्फ गोलू और राहुल उर्फ हन्नी अभी फरार हैं.
उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 324(2)/326(ह)/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- सागर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र 25 वर्ष,
2- दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर जिला देहरादून, उम्र 22 वर्ष
3- अंकुश कटारिया पुत्र श्री ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम :-
01-निरीक्षक विनोद गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
02-व0उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, कोतवाली विकासनगर
03-उ0नि0 राजेन्द्र सिंह पंवार
04- उ0नि0 वैभग गुप्ता, चौकी प्रभारी बाजार
05-उ0नि0 विकसित पंवार, चौकी प्रभारी कुल्हाल
06-उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी डाक पत्थर
07-कानि0 बृजपाल
08-कानि0 नवीन कोहली
09-कानि0 लोकेन्द्र सिंह
10-कानि0 जितेन्द्र एस0ओ0जी0 देहात