डोईवाला में स्टूडेंट और लेबर को नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाला तस्कर पकड़ा
डोईवाला पुलिस के द्वारा स्थानीय क्षेत्र में स्टूडेंट और मजदूरों को नशीले कैप्सूल सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है
Doiwala police has arrested a person for supplying intoxicating capsules to students and laborers in the local area.
देहरादून :( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) डोईवाला पुलिस के द्वारा स्थानीय क्षेत्र में स्टूडेंट और मजदूरों को नशीले कैप्सूल सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है
मादक पदार्थों की तस्करी करने में प्रयुक्त की जाने वाली ऑटो कर को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला पर पूर्व से गठित पुलिस टीम द्वारा बालकुआंरी मार्ग लालतप्पड डोईवाला पर दिनांक 30.01.2024 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान अल्टो कार सं0-UK17K9455 को रोककर चैक किया गया,
तो वाहन उपरोक्त मे अभियुक्त शाहनजर द्वारा प्रतिबन्धित नशीले कैप्सूल (कुल 3200) की तस्करी करते हुए बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व प्रतिबन्धित कैप्सूल की बरामदगी होने पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-32/24 धारा 8/22/60 NDPS ACT बनाम शाहनजर पंजीकृत किया गया।
आरोपी को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ में क्या बताया आरोपी ने
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हरिद्वार के कनखल स्थित मेडिकल एजेंसी से नशीली दवाइयों को ख़रीदता था तथा लालतप्पडलाल डोईवाला आदि क्षेत्रों में अक्सर सप्लाई करता था,
अभियुक्त ज़्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों तथा मज़दूरों को नशीली दवाइयां बेचा करता था
नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त
अभियुक्त शाहनजर पुत्र शराफत हुसैन निवासी सुल्तानपुर अदमपुर तहसील लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
बरामदगी
01- PARAVION SPAS CAPSULS TRAMADOL प्रतिबन्धित (कुल 3200)
02-अल्टो कार सं0-UK17K9455
03-मोबाईल फोन सैमसंग