DehradunUttarakhand

उत्तराखंड में डीजीपी सहित 15 आइपीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

Rescheduling of 15 IPS officers including DGP in Uttarakhand

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड सरकार के द्वारा आज 15 आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के पास से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना का दायित्व हटाया गया है

यह दायित्व अब आईपीएस ए पी अंशुमान को दिया गया है

आईपीएस ए पी अंशुमान से अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था का दायित्व हटाकर डीजीपी को दिया गया है

मंजुनाथ टीसी को एसएसपी उधम सिंह नगर से स्थानांतरित करके एसपी सुरक्षा,अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है

नवनीत सिंह को एसएसपी टिहरी से स्थानांतरित करके एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है

मणिकांत मिश्र को सेनानायक SDRF से स्थानांतरित करके एसएसपी उधम सिंह नगर बनाया गया है

आयुष अग्रवाल को एसएसपी STF से स्थानांतरित करके एसएसपी टिहरी बनाया गया है

अमित श्रीवास्तव-1 को सेनानायक आईआरबी द्वितीय से स्थानांतरित करके एसपी उत्तरकाशी बनाया गया है

श्वेता चौबे को एसपी,प्रशिक्षण ,पुलिस मुख्यालय से स्थानांतरित करके सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है

अर्पण यदुवंशी को एसपी उत्तरकाशी से सेनानायक SDRF बनाया गया है

विशाखा अशोक भदाणे को एसपी रुद्रप्रयाग से ट्रांसफर कर एसपी,अपराध/महिला के विरुद्ध अपराध,पुलिस मुख्यालय बनाया गया है

अक्षय प्रह्लाद कोंडे को एसपी बागेश्वर से ट्रांसफर करके एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया है

चंद्रशेखर आर घोड़के को एसपी यातायात/अपराध ,उधम सिंह नगर से ट्रांसफर करके एसपी बागेश्वर बनाया गया है

नीरू गर्ग को आईजी फायर सर्विस से ट्रांसफर करके आईजी,पीएसी,आईजी ATC बनाया गया है

मुख्तार मोहसिन को आईजी/निदेशक यातायात से ट्रांसफर करके आईजी फायर सर्विस बनाया गया है

अरुण मोहन जोशी को आईजी PAC/ATC से ट्रांसफर करके आईजी/निदेशक यातायात और आईजी चारधाम यात्रा प्रबंधन बनाया गया है

इस सूचना को दी गयी आधिकारिक लिस्ट से कन्फर्म करें

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!