फुर्सत से पढ़िये,डोईवाला में “एरोसिटी” को लेकर स्थानीय जनता के विरोध पर रजनीश प्रताप सिंह की रिपोर्ट
Dehradun : खबर पर आने से पहले इससे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी समझ लेते हैं
आखिर क्यूं बसाती है सरकार नयी टाउनशिप ?
जनसंख्या घनत्व Population Denisty के बढ़ते दबाव के चलते सरकार नयी टाउनशिप बसाती है
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश में देहरादून सहित जनसंख्या घनत्व बढ़ रहा है इसलिए नयी टाउनशिप को लेकर 32 स्थल प्रस्तावित किये गये थे जिनमें से 10 स्थलों को चयनित किया गया है
क्या है आलोचना अथवा विरोध की बड़ी वजह ?
जिस तरह से “देहरादून स्मार्ट सिटी” प्रोजेक्ट का हाल की बरसात में दशा देखने को मिली है उसे लेकर जनता में तमाम तरह की चर्चा हैं
नयी टाउनशिप को लेकर मुख्य मुद्दा किसानों की उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण का है
उत्तराखंड में दो नयी टाउनशिप को प्राथमिक मंजूरी
पिछले महीने केंद्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड में दो नयी टाउनशिप को लेकर प्राथमिक तौर पर अपनी मंजूरी दे दी थी
इनमें से एक टाउनशिप उधम सिंह नगर जिले के परम फार्म एरिया में है जबकि दूसरी प्रस्तावित टाउनशिप देहरादून जनपद के डोईवाला में है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व में राज्य सरकार के द्वारा केंद्र सरकार को इन दो टाउनशिप को विकसित करने के लिये 1100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था
जल्द ही केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास विभाग की टीम इन दोनों प्रस्तावित स्थलों का दौरा करेगी
इनके अलावा धामी सरकार उत्तराखंड में 6 अन्य टाउनशिप का प्रस्ताव कर रही है
डोईवाला एरोसिटी पर एक नजर
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा देहरादून के डोईवाला में 3000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने को मजूरी दी गयी है
इन दोनों ही टाउनशिप की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट Detailed Project Report (DPR) केंद्रीय आवास विभाग को जमा कर दी गयी है
डोईवाला में देहरादून-हरिद्वार हाईवे के नजदीक “एरोसिटी” बनायी जानी है यह एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप Integrated Township होगी
जिसमें 746.98 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 2333.81 भूमि प्राइवेट लैंड होगी
इस प्रकार डोईवाला एरोसिटी कुल 3080 हेक्टेयर पर बनायी जानी है
प्रस्तावित 6 अन्य टाउनशिप
(1) “साइबर सिटी”
यह देहरादून में 1,672.94 हेक्टेयर पर बनायी जानी है यह देहरादून-पावंटा साहिब हाईवे पर छरबा गांव में प्रस्तावित है
(2) New Dehradun Twin City
यह देहरादून के आर्केडिया टी-एस्टेट में 720 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित है
(3) फिल्म सिटी ,पिथौरागढ़
(4) हल्द्वानी ट्विन सिटी,गोलापुर
(5) वेलनेस टाउनशिप गौचर,चमोली
(6) टूरिज्म टाउनशिप,रामनगर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
अब वापस लौटते हैं डोईवाला की खबर पर
आज संयुक्त किसान मोर्चे के आहवान पर गन्ना सोसाइटी के प्रांगण में लगभग 200 से ज्यादा किसान और स्थानीय व्यक्ति एकत्रित हुये
क्या बोले अब्दुल रज्जाक ?
संबोधित करते हुए मारखम ग्रांट के पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक ने कहा कि हमें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना है यहां जो इलाका चयनित किया गया है जिसका प्रस्ताव सामने आया है वह इलाका तमाम किसानों और खेती का है जिसे लेकर हम चिंतित हैं
नारेबाजी,जुलूस और फिर धरना-प्रदर्शन
डोईवाला गन्ना सोसाइटी में एक सभा करने के बाद सभी किसान व ग्रामीण एक जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डोईवाला के मुख्य चौक से तहसील परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने उप जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया
क्या कहा मोहित उनियाल ने ?
हमारी मांग है कि सरकार जब इस प्रकार की योजना लेकर आती है सरकार को प्रभावितों के साथ संवाद स्थापित करना चाहिए
इसके लिए बाकायदा जन सुनवाई करनी चाहिए इस योजना को लेकर 90% कार्य किया जा चुका है
मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के लिए 1100 करोड़ रुपए का पैकेज मांगा गया है अब इसको लेकर क्षेत्र के किसान चिंता में पड़े हुए हैं
यूके तेज का मोहित उनियाल से प्रश्न
(प्रश्नकर्ता रजनीश प्रताप सिंह ) —-मोहित जी,डोईवाला में एरोसिटी बनने से सबसे बड़ा नुकसान क्या हो सकता है ?
( उत्तरकर्ता मोहित उनियाल )——- सरकार हमेशा भूमि अधिग्रहण की बात करती है तो वह “मुआवजा” देती है
डोईवाला एरोसिटी के लिये जो भूमि चयनित की गयी है वो खेती-किसानी की जमीन है पहला तो यह कि उपजाऊ भूमि पर वर्षों से हो रही खेती नष्ट हो जाएगी
किसान को फसल से मिलने वाली नगद आय समाप्त हो जाएगी
दूसरा किसानों को सरकार के द्वारा जो मुआवजा दिया जायेगा वो उनसे खर्च हो जायेगा
किसान कोई बिजनेसमैन नही है जो उसको व्यापार में निवेश कर सके कुछ वर्षों में वो इसके दुष्परिणाम देखेगा
क्या कहा मनोज नौटियाल ने ?
गन्ना सहकारी समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने कहा कि आज हमने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के तले एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया है हमारे द्वारा 1 सप्ताह के भीतर एक सर्वदलीय कमेटी का गठन किया जा रहा है
क्या कहा दरपान बोरा ने ?
कृषक नेता दरपान बोरा ने कहा कि सरकार द्वारा चिन्हित की गई भूमि एक उपजाऊ कृषि भूमि है सरकार को चाहिए कि वह अन्यत्र भूमि की तलाश करें
अडानी को लेकर यह क्या बोल गये सागर मनवाल ?
चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि सरकार किसानों को उजाड़ कर कंक्रीट का जंगल बनाना चाहती है
इस प्रकार के कार्यों से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा भूमि के जलस्तर में कमी आने जाने से दुष्परिणाम हमें भोगने होंगे
देश में अडानी और अंबानी की सरकार चल रही है
हमें जानकारी लगी है कि यह प्रोजेक्ट अडानी को देने की तैयारी है हमारा पूरा माजरी ग्रांट और लगभग 33% क्षेत्र अठूरवाला और कुछ भाग इसमें नगरपालिका का भी है
इससे ना केवल स्थानीय किसान बल्कि व्यापारी भी प्रभावित होंगे प्रस्तावित मॉडल में एरोसिटी के अंदर मॉल बनेगी इसका प्रतिकूल प्रभाव व्यापारियों पर पड़ना निश्चित है
क्या कहा जाहिद अंजुम ने ?
संयुक्त किसान मोर्चे से वास्ता रखने वाले जाहिद अंजुम ने कहा कि उत्तराखंड की जन विरोधी और किसान विरोधी सरकार के खिलाफ एक जबरदस्त गुस्सा और जन आक्रोश है
सरकार मैदानी इलाकों में स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है यह सरकार हमारी नस्लों और फसलों को बर्बाद करने जा रही हैं
अपने खेत खलिहान हक हकूक को बचाने के लिए हम हर तरह से कोशिश करेंगे
ये रहे प्रमुख रूप से शामिल
आज डोईवाला एरोसिटी को लेकर धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालो में मोहित उनियाल, गौरव चौधरी,उमेद बोरा,सुरेन्द्र सिंह खलासा,ईश्वर चंद्र पाल, अब्दुल रज़्ज़ाक,दलजीत सिंह,मनोज नौटियाल,गुरदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह,अजीत सिंह प्रिंस, जसवंत सिंह,हरकिशन सिंह,अमरजीत सिंह,तरणजीत सिंह,दिलराज सिंह,रणवीर सिंह,सर्वजीत सिंह,हरप्रीत सिंह, अमरीक सिंह,गुपिंदर सिंह,राहुल सैनी,तेजपाल सिंह मोंटी,मनोज पाल,शुभम काम्बोज,अमन बिष्ट,दरपान बोरा,तेजपाल सिंह मोंटी,सुरेन्द्र सिंह राणा,गौरव मल्होत्रा,जीतेन्द्र कुमार,याकूब सिद्धिकी,बलबीर सिंह,पुरकान अहमद,करतार नेगी, महेंद्र भट्ट,सावन राठौर,जाहिद अंजुम सरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे