DehradunUttarakhand

डोईवाला में बिरला यामाहा कर्मियों की मांग को लेकर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन

Regional party demonstrated in Doiwala regarding the demand of Birla Yama workers

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (आरआरपी) ने बिरला यामाहा के कर्मचारियों के साथ मिलकर डोईवाला के एसडीएम कार्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बिरला यामाहा के कर्मचारियों के रुके हुए वेतन और अन्य देयकों का भुगतान कराना था।

आरआरपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने मांग की

कि बिरला यामाहा कंपनी की सभी संपत्तियों को अटैच करके नीलाम किया जाए

और इससे प्राप्त धनराशि से कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान किया जाए।

बिरला यामाहा कंपनी के कर्मचारी यूनियन के नेता बालम सिंह रावत ने खुलासा किया

कि कंपनी पर कर्मचारियों का लगभग 80 करोड़ रुपये का बकाया है।

उन्होंने चिंता जताई कि कंपनी अब अपनी जमीन बेचने की तैयारी कर रही है।

आरआरपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि उनकी पार्टी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी।

पार्टी की सचिव सुलोचना ईस्टवाल ने एक गंभीर मुद्दा उठाया।

उन्होंने पूछा कि जब कंपनी को सील करके प्रशासन के सुपुर्द किया गया था,

तो फिर कंपनी के अंदर से लगभग 60 लाख रुपये से अधिक की मशीनें कैसे चोरी हो गईं।

उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोंडियाल को एक ज्ञापन सौंपा।

इस प्रदर्शन में आरआरपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ बिरला यामा कंपनी के दर्जनों कर्मचारी भी शामिल थे।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल, सहसचिव राजेंद्र गुसाई, सुरेंद्र सिंह चौहान, विनोद कोठियाल सहित बिरला यामा कंपनी के दर्जनों कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!