NationalUttarakhand

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना का लाभ सुदूर ग्रामीण अंचलों के पात्र व्यक्तियों को दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने एसएसजे परिसर के विधि संकाय के आडिटोरियम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत दीप प्रज्वलित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य भारत का सपना होने साथ ही अब आयुष्मान भारत योजना लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिन्हित परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए 34 हजार 57 परिवारो को जिले में चिन्हित किया गया है। इस मौके पर 30 लोगों को गोल्डन कार्ड वितरित किये गये।

केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि इस योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा। जिसका लाभ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन व असहाय लोगों को मिलेगा। पूरे भारत में 10 करोड़ 74 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं उत्तराखंड में 5 लाख 37 हजार 809 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। जिले में 34 हजार 57 लोगों को चिह्नित किया गया है। जिन्हें पांच लाख रुपये प्रति परिवार को कैशलेस उपचार दिया जाएगा। कैशलेस उपचार देश के सभी सरकारी एवं सूचीबद्व निजी अस्पतालों में मिलेगा।

इसमें समस्त विकासखण्ड सहित नगरपालिका अल्मोड़ा, रानीखत कैण्ट, द्वाराहाट नगरपालिका, अल्मोड़ा कैंट आदि शामिल है। योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस आधार पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. टीसी पंत, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, निदेशक स्वास्थ्य कुमाऊॅ मण्डल डॉ. आरके पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता शाह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निशा पांडेय, अधीक्षक रानीखेत डीएस नेई, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराड़ी सहित अनेक लोग व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी, आशा कार्यकत्री व एएनएम उपस्थित थे।

105 प्रकार की बीमारियों के लिए डे-केयर सुविधा

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी में 105 प्रकार की बीमारियों के लिए डे-केयर सुविधा मिलेगी। हृदय रोग, नाक-कान गला रोग, नेत्र रोग, हडडी रोग, पेशाब सम्बन्धी रोग, महिला प्रसूति संबंधी बीमारियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही न्यूरो सर्जरी, रेडियोलाजी, प्लास्टिक सर्जरी, दन्त रोग, बाल रोग, मेडिशन सम्बन्धी रोग, कैन्सर रोग एवं अन्य बीमारियों में 21 प्रकार के रोग अवस्थाओं को उपचार की श्रेणी में रखा गया है।

अस्पतालों में आरोग्य मित्र तैनात

मरीजों की सहायता के लिए अस्पतालों में आरोग्य मित्र तैनात किये गये है। ब्लॉक, जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिकायत निवारण समिति गठित की गयी है। योजना का लाभ 2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आधार पर चयनित परिवारों को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!