CrimeDehradunExclusiveUttarakhand

(वीडियो देखें) 70 स्कूली बच्चे पहुंचे डोईवाला कोतवाली,हवालात से लेकर हथियार देखें

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड और DIG/SSP देहरादून के निर्देश पर आज डोईवाला कोतवाली में स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया गया।

स्कूली बच्चों में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने,पुलिस का महत्व बताने के उद्देश्य से

आप वीडियो देखियेगा :—

स्कूली बच्चों का आज कोतवाली में भ्रमण करवाने के साथ ही उन्हें जागरूक किया गया।

SSI ने अपने हाथ में खुद लगायी हथकड़ी :–

डोईवाला कोतवाली के SSI महावीर सिंह रावत आज स्टूडेंट्स के साथ टीचर की भूमिका में नजर आये।

स्टूडेंट्स के सवालों की बौछार का महावीर सिंह रावत ने बड़ी ही शालीनता और सरल तरीके से जवाब दिया।

इसी दौरान “हथकड़ी” के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने डेमो के तौर पर खुद अपने हाथ में हथकड़ी पहन कर दिखायी।

स्टूडेंट्स ने पुलिस के बारे में किये सवाल :—-

चोर को कैसे ट्रीट करते हैं ? पुलिस की खाकी वर्दी पर लगे स्टार का क्या मतलब होता है ?

पुलिस का सबसे बड़ा अफसर कौन होता है ? पुलिस सेवा में किस एग्जाम से आते हैं ?

डोईवाला पुलिस की तरफ से स्कूल स्टूडेंट्स को चोकलेट भी दी गयी।

आज सीएनएस स्कूल,अठूरवाला,रेनेसां द्रोण डोईवाला,नीलू मेमोरियल स्कूल डोईवाला के लगभग 70 स्टूडेंट्स ने इस भ्रमण में भाग लिया।

इस दौरान डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत,लेडी सब-इंस्पेक्टर ज्योति,विनीता बेलवाल,

हेड कांस्टेबल 32 प्रेम सिंह बिष्ट और कांस्टेबल 106 ईश्वर सैनी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!