पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में नई प्रबंध समिति का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
Oath taking ceremony of new management committee held at Public Inter College Doiwala

देहरादून ( आरपी सिंह ) : पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें नवगठित प्रबंध समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया।
विद्यालय के प्रबंध संचालक सुनील कुमार जोशी ने समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने प्रबंधक मनोज नौटियाल को समस्त कार्यभार सौंप दिया।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रबंधक कमेटी के सभी 12 सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा, विद्यालय के समस्त स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
समारोह के बाद, विद्यालय कार्यालय की ओर से शिक्षक नेताओं और कर्मचारियों ने नए प्रबंधक मनोज नौटियाल का स्वागत किया।
उन्हें माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा, नरेश कुमार वर्मा, आलोक जोशी, ओम प्रकाश, और रत्नेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।
नई प्रबंध समिति से विद्यालय के विकास और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान की अपेक्षा की जा रही है।