रानीपोखरी शरदोत्सव पर मचेगी धूम,”धाकड़ छोरा”,”सूरज त्राटक” सहित कई कलाकार देंगें प्रस्तुति
दी कारनेशन स्कूल कर रहा है शरदोत्सव का आयोजन
आगामी 29-30 दिसंबर को होगा “रानीपोखरी शरदोत्सव” का आयोजन
लकी ड्रॉ,फ्री मेडिकल कैंप,बॉडी शो,सिंगिंग कम्पटीशन किये जायेंगें आयोजित
देहरादून :आगामी 29-30 दिसंबर को “रानीपोखरी शरदोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड के लोकगायकों सहित कईं जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें।
कार्यक्रम आयोजक रजनीश डोगरा ने बताया कि 29 दिसंबर को शरदोत्सव का उद्धघाटन हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक करेंगें जबकि इसका समापन और पुरुस्कार वितरण 30 दिसंबर को देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा करेंगें।
कार्यक्रम में वौइस् ऑफ़ इंडिया फेम दीपा धामी,”धाकड़ छोरा” के नाम से मशहूर उत्तर कुमार, “बीट बॉक्सर” कला के माहिर अंकित चमोली,गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक,लोकगायिका प्रीती रणकोटि,लोकगायक केशर पंवार,राजेंद्र ढौंढियाल,धूम सिंह रावत,सचिन पुरोहित,दीपक चमोली आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें।
इसके अलावा शरदोत्सव में बॉडी शो,लकी ड्रॉ,सिंगिंग कम्पटीशन आदि का आयोजन किया जायेगा।इस उत्सव में झूले-चरखे भी लगाए जायेंगें जिससे जनता इनका पूरा लुत्फ़ ले सकेगी।