CrimeDehradunExclusive

होली पर अलग-अलग छुटपुट हमले में 4 घायल तो बाइक एक्सीडेंट में 5 घायल

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :आज डोईवाला में आपसी विवाद में हुए मामूली हमले,कारों की आपसी टक्कर और बाइक एक्सीडेंट की अलग-अलग घटनाओं में 9 व्यक्ति घायल हुए हैं।

dehradun (doiwala) : सार्थक फिलिंग स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त MICRA कार
झोटों की लड़ाई में झुंडों का नाश :—

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अंकित और 25 वर्षीय मुकेश के बीच जब जबरदस्त मारपीट और हमले हुए

तो इन दोनों की लड़ाई की चपेट में आकर न जाने किसने 40 वर्षीय सुन्दर को लपेटे में लेकर रुई की तरह धून दिया।

ये मामला डोईवाला की केशवपुरी बस्ती का है।

“मारा” को घेर के मारा तो भागा डोईवाला :—

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय वीरेंदर सिंह मारा पुत्र पी.एस. मारा निवासी जोगीवाला को कुछ लड़कों ने घेरकर बुरी तरह से मारा

तो वो वहां से भागकर डोईवाला पहुंचे।

कारों की हुई टक्कर :—-

आज सुबह हरिद्वार मार्ग पर स्थित सार्थक फिलिंग स्टेशन से ईंधन भरवाकर बाहर निकल रही

MICRA कार संख्या UK 14 C 3509 को डोईवाला की तरफ से आ रही मारुती ऑल्टो

कार संख्या UK 07 DK 1962 ने टक्कर मार दी है।

इस दुर्घटना में कोई गंभीर चोट नही आयी है।

बाइक स्लिप होने से हुए घायल :—

दोस्तों ने रोड़ पर बाइक अड़ाई तो 18 वर्षीय विवेक अपनी बाइक स्लिप होने के कारण घायल हो गये।

लच्छीवाला निर्माणाधीन मार्ग की बजरी पर बाइक स्लिप होने से बिजनौर निवासी उदय सिंह और राकेश घायल हो गये।

सुनारगांव ,अठूरवाला निवासी विकास पुत्र अनिल भट्ट के अलावा

गुरतेज सिंह पुत्र सुरेंदर सिंह निवासी भानियावाला अलग-अलग दुर्घटनाओं में बाइक स्लिप होने से घायल हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!