Politics

3 करोड़ की लागत से डोईवाला में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल : धन सिंह रावत

आप वीडियो देखिएगा

देहरादून : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) द्वारा ”आपदा प्रबंधन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की भूमिका” की एक दिवसीय कार्यशाला का डोईवाला के एसडीएम कॉलेज में उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड के जल,जंगल जमीन के प्रबंधन में यूसैक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तरकाशी,चम्पावत,पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग सहित 10 जनपदों की सूची यूसैक को सौंपी है जहां इस प्रकार की कार्यशालाओं को आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि, कॉलेज में क्वालिटी एजुकेशन से ही एक बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है।अब जुगाड़ से नौकरी के ज़माने चले गए। खाली डिग्री से काम नहीं चलने वाला नहीं है।क्वालिटी एजुकेशन के बिना दुनिया की प्रतिस्पर्धा में टिक पाना मुश्किल है।”

उन्होंने कहा कि डोईवाला डिग्री कॉलेज में 3 करोड़ की लागत से एक गर्ल्स हॉस्टल जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा।उन्होंने डोईवाला डिग्री कॉलेज में एमएससी क्लास के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने कहा कि,”30 मार्च तक प्रदेश के सभी कॉलेजों में शत-प्रतिशत पुस्तकों और फर्नीचर की व्यवस्था कर दी जाएगी।

जो छात्र 180 दिन कॉलेज की अटेंडेंस पूरी नहीं करेंगें उन्हें अगले वर्ष परीक्षा से वंचित रखा जायेगा।”

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि वो लोकतान्त्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं इसलिए उन्होंने सेमेस्टर व्यवस्था को समाप्त करने के लिए ऑनलाइन वोटिंग कर स्टूडेंट्स की राय मांगी है जिस पर मार्च के बाद बहुमत के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।

उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट ने “धरती के नज़ारे,अंतरिक्ष के सहारे” शीर्षक से एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

उन्होंने बताया की पहली बार यूसैक के माध्यम से उत्तराखंड के ग्लेशियर की स्टडी हो रही है।

आल वेदर रोड सहित उत्तराखंड के जल,जंगल,जमीन सहित प्राकृतिक संसाधनों,क्लाइमेट चेंज पर यूसैक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

वर्कशॉप के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन रवि रावत ने किया।

इस अवसर पर कॉलेज छात्र संगठन के अध्यक्ष निशांत मिश्रा और उपाध्यक्ष सुरेखा राणा ने अपना ज्ञापन भी उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एम.सी. नैनवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. के. एल. तलवाड़,यूसैक से सुधाकर भट्ट,एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह नेगी ,डॉ. डी.एस. नेगी,डॉ. एस. पी. सती,डॉ. महाबीर सिंह रावत,डॉ. संतोष वर्मा,डॉ. राखी पंचोला,डॉ. आर. एम. पटेल,डॉ. एस. के. कुड़ियाल,डॉ. डी.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!