देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :7 th क्लास में पढ़ रही डोईवाला की एक लड़की के अपहरण के आरोप में डोईवाला पुलिस ने एक दुकान कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
क्या है अपहरण का मामला :—
डोईवाला कोतवाली के SSI महावीर सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदमारी निवासी एक व्यक्ति की पुत्री सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।
जिसे छह दिन पूर्व यानि 26 फरवरी को एक लड़के ने अपहरण कर लिया था।
अपहृत लड़की के माँ-बाप की तहरीर पर डोईवाला कोतवाली में केस दर्ज किया गया था।
कौन है ये अपहरण का आरोपी लड़का :—
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस केस का आरोपी लड़का डोईवाला चौक पर रेलवे रोड़ की दिशा में एक दुकान पर बतौर कर्मचारी काम करता है।
इस आरोपी का नाम रोहन उर्फ़ रामदयाल पुत्र स्वर्गीय बुध प्रकाश सिंह निवासी अफजलगढ़,बिजनौर है।
दुकान मालिक को अपने घर जाने का बहाना कर इस लड़की के अपहरण का आरोप इस पर है।
कहां से और किसने किया गिरफ्तार :—–
इस केस की इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर (IO) विनीता बेलवाल,ASI राजकुमार,कांस्टेबल शशिकांत के द्वारा नेपाली फार्म तिराहे से इन्हे गिरफ्तार किया गया है।
अपहृत लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
मेडिकल जाँच के बाद आरोपी रोहन को IPC की धारा 363,366,376 A और 5/6 पोक्सो के तहत गिरफ्तार किया गया है।