Dehradun

बेटर जॉब के लिए इंडस्ट्री की डिमांड समझे बिज़नेस ग्रेजुएट्स,SRHU में हुआ व्याख्यान आयोजित

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :एसआरएचयू हिमालयन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में व्याख्यान आयोजित किया गया।

जिसमें बिजनेस ग्रेजुएट्स से उद्योगों की क्या अपेक्षा होती है, इस विषय के बारे में जानकारी दी गयी।

बुधवार को हिमालयन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में बिजनेस ग्रेजुएट्स से उद्योग की अपेक्षा विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

जिसमेे नाॅलेज क्यूब के निदेशक भानूप्रताप सिंह ने मैनेजमेंट के छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि हर साल लाखों छात्र ग्रेजुएट होते है।

लेकिन बहुत कम ही उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा कर पाने में सक्षम है।

जिससे कि मांग और पूर्ति के बीच के अंतर लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

उन्होेंने छात्रों बताया कि जिस क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे है उसकी डोमेन नाॅलेज, व्यवहारिक ज्ञान, प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण,

कम्युनिकेशन स्किल्स, सही दृष्टिकोण व वर्तमान में उपयोग होने टेक्निकल टूल की जानकारी होना आवश्यक हैै।

उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि अपने नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त सर्टिफिकेट कोर्स जैसे एमएस एक्ससेल, बिजनेस एनालिटिक्स, पावर बीआई और सीडब्ल्यूएम करना बेहतर रहेगा।

इससे उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा और नौकरी चयन प्रक्रिया के दौरान उनकी सफलता की संभावना भी बढ़ जायेगी।

इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य डाॅ. सोम अदित्य जुयाल, डाॅ. गीता राणा, रविन्द्र शर्मा, अमर साठे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!